क्या आपने कभी ईमेल Address खोलना चाहा लेकिन अपको पता नहीं था की ईमेल Address कैसे खोले तो ये पोस्ट आपके लिये है। नमस्ते मेरा नाम Sunita है। आज इस पोस्ट में हम ईमेल Account कैसे खोले उसके बारे जानेगे।
आज कल कई प्रकार की मुफ्त ईमेल सेवाएं उपलब्ध हे जैसे की Gmail, Hotmail और Yahoo mail, इस पोस्ट में मैंने आपको Gmail Account खोलना शिखाऊंगा, हमारा पता है dhanmohan@gmail.com, तो आईये एक Gmail Account खोलते है।
आज कल कई प्रकार की मुफ्त ईमेल सेवाएं उपलब्ध हे जैसे की Gmail, Hotmail और Yahoo mail, इस पोस्ट में मैंने आपको Gmail Account खोलना शिखाऊंगा, हमारा पता है dhanmohan@gmail.com, तो आईये एक Gmail Account खोलते है।
सबसे पहले अपने Computer में Browser Open कीजिये , Browser Open करने के बाद सर्च कीजिए Gmail.com, सर्च करते ही Gmail का होमपेज खुल जायेगा, अब आपको Right Side कॉर्नर में Create An Account Option दिखाई देगा उसपे Click कीजिये उस पर Click करते ही एक Form सा खुल जायेगा इस Form को भरते ही आपका Gmail Account ओपन हो जायेगा हे ना बहोत Easy।
चलिए हम आपको फॉर्म कैसे भरते हे वो शिखाते हे , उस Form आप देखेगे तो पहले उसमे वो पहले आपका नाम पूछेगा तो उसमे पहले Box अपना Surname और उसके साइड के Box में अपना नाम डालिये, अब आप ठीक उसके निचे देखेंगे तो एक और बॉक्स दिखाई देगा उसमे वो आपका Username चुनने के लिए कहेगा But Username ऐसा होना चाहिए जो याद रखने में भी आसान हो और यूनिक हो यानि कि किसी और ने वो Username ना लिया हो, वहा आप username डालेंगे तो शायद किसी और ने वो use किया हो तो इसलिए username ऐसा चुने जो किसी ने ना रखा हो।
यह भी पढ़े :- Android Phone Ko Computer Jaisa Kaise Banaye In Hindi ( Android Phone को compuer जैसा कैसे बनाये )
Username Select करने के बाद अब आप ठीक उसके निचे देखेंगे तो एक और बॉक्स दिखाई देगा वो बॉक्स में आपको अपना Password डालना होगा, Password एक तरह से चाबी होती हे और ये password आपको हमेशा गुप्त रखना होता हे password कोई ऐसा चुने जो याद रखने में भी आसानी हो और जो कोई और कभी guess न कर पाए जिसका अनुमान कभी कोई ना लगा पाए तो अब आप अच्छा सा password चुन कर उस बॉक्स में डाले, उसके बाद निचे एक और बॉक्स आपको दिखाई देगा जिसमे आपको अपना password confirm करना होगा यानि की अपने ऊपर के बॉक्स में जो password डाला हे वो password निचे दिए गए हुए confirm password के बॉक्स में डालना होगा।
अब उसके ठीक निचे आपको तीन बॉक्स दिखाई देंगे उसमे पहले बॉक्स में आपको अपना बर्थडे का month पूछा जायेगा वो select करना होगा, उसके साइड वाले बॉक्स में बर्थडे की Date पूछी जाएगी वो डालनी होगी, उसके साइड वाले बॉक्स में आपको अपना बर्थडे का year (साल) डालना होगा। उसके निचे आप देंखेगे तो एक और बॉक्स दिया गया हे उसमे आपको अपना gender चुनना हे यानि की आप male हो या female, अब उसके निचे दो और बॉक्स आपको दिखाई देंगे एक बॉक्स mobile number वाला होगा और एक बॉक्स email address वाला होगा पर आपके पास तो ईमेल address हे ही नहीं तो आप वो बॉक्स को खाली छोड़ दीजिये, उसके ऊपर वाले आपको आपका mobile number पूछा गया था तो वो आप अपना मोबाइल नंबर डालना चाहते हो तो दाल सकते हो।
अब आपको निचे एक Verification करना होगा वो चाहे तो स्किप भी कर सकते हो उसके बाद निचे आपका location select करना होगा, उसके बाद निचे terms and condition का बॉक्स दिखेगा अगर आपको उनकी terms and condition मंजूर हे तो उस बॉक्स में click करे, अब निचे आपको next step का button दिखाई देगा उस पर क्लिक करे अब आपको फ़ोन Number वेरिफिकेशन करना होगा उसके लिए अपने जो नंबर डाला हे उस नंबर पर आपको एक Message द्वारा code आएगा वो code उस वेरिफिकेशन बॉक्स में दाल दीजिये, आपका वेरिफिकेशन process complete होते ही आपका ईमेल अकाउंट create हो जायेगा।
यह भी पढ़े :- How To Create Mobile Application. ( Computer Ya Mobile Se Application Kaise Banaye In Hindi )
अब आपका Gmail का अकाउंट create हो चूका हे, अगर आप अपने gmail अकाउंट से बहार जाना चाहते हे तो right side कार्नर में arrow पर click करके sign out के option पर क्लिक करना होगा ,क्लिक करते आपका gmail बंद हो जायेगा और आप वापस जीमेल के होम पेज पर आ जायेंगे, याद रखे की अपना password किसी को ना दे और आप उसको भूल न जाये इसलिए कही लिख कर रख लीजिये, ताकि आप अपना gmail या password भूल जाये तो वो डायरी या बुक में से याद करके लिख सकते हे।
Friends, अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी हो तो please कमेंट के द्वारा बताये और ये पोस्ट को अपने relative और Friends के शेयर करना न भूले।
Thank You
Google Par Gmail Ya Email Account Kaise Banaye
क्या आपने कभी ईमेल Address खोलना चाहा लेकिन अपको पता नहीं था की ईमेल Address कैसे खोले तो ये पोस्ट आपके लिये है। नमस्ते मेरा नाम Sunita है। आज इस पोस्ट में हम ईमेल Account कैसे खोले उसके बारे जानेगे।
आज कल कई प्रकार की मुफ्त ईमेल सेवाएं उपलब्ध हे जैसे की Gmail, Hotmail और Yahoo mail, इस पोस्ट में मैंने आपको Gmail Account खोलना शिखाऊंगा, हमारा पता है dhanmohan@gmail.com, तो आईये एक Gmail Account खोलते है।
आज कल कई प्रकार की मुफ्त ईमेल सेवाएं उपलब्ध हे जैसे की Gmail, Hotmail और Yahoo mail, इस पोस्ट में मैंने आपको Gmail Account खोलना शिखाऊंगा, हमारा पता है dhanmohan@gmail.com, तो आईये एक Gmail Account खोलते है।
सबसे पहले अपने Computer में Browser Open कीजिये , Browser Open करने के बाद सर्च कीजिए Gmail.com, सर्च करते ही Gmail का होमपेज खुल जायेगा, अब आपको Right Side कॉर्नर में Create An Account Option दिखाई देगा उसपे Click कीजिये उस पर Click करते ही एक Form सा खुल जायेगा इस Form को भरते ही आपका Gmail Account ओपन हो जायेगा हे ना बहोत Easy।
चलिए हम आपको फॉर्म कैसे भरते हे वो शिखाते हे , उस Form आप देखेगे तो पहले उसमे वो पहले आपका नाम पूछेगा तो उसमे पहले Box अपना Surname और उसके साइड के Box में अपना नाम डालिये, अब आप ठीक उसके निचे देखेंगे तो एक और बॉक्स दिखाई देगा उसमे वो आपका Username चुनने के लिए कहेगा But Username ऐसा होना चाहिए जो याद रखने में भी आसान हो और यूनिक हो यानि कि किसी और ने वो Username ना लिया हो, वहा आप username डालेंगे तो शायद किसी और ने वो use किया हो तो इसलिए username ऐसा चुने जो किसी ने ना रखा हो।
यह भी पढ़े :- Android Phone Ko Computer Jaisa Kaise Banaye In Hindi ( Android Phone को compuer जैसा कैसे बनाये )
Username Select करने के बाद अब आप ठीक उसके निचे देखेंगे तो एक और बॉक्स दिखाई देगा वो बॉक्स में आपको अपना Password डालना होगा, Password एक तरह से चाबी होती हे और ये password आपको हमेशा गुप्त रखना होता हे password कोई ऐसा चुने जो याद रखने में भी आसानी हो और जो कोई और कभी guess न कर पाए जिसका अनुमान कभी कोई ना लगा पाए तो अब आप अच्छा सा password चुन कर उस बॉक्स में डाले, उसके बाद निचे एक और बॉक्स आपको दिखाई देगा जिसमे आपको अपना password confirm करना होगा यानि की अपने ऊपर के बॉक्स में जो password डाला हे वो password निचे दिए गए हुए confirm password के बॉक्स में डालना होगा।
अब उसके ठीक निचे आपको तीन बॉक्स दिखाई देंगे उसमे पहले बॉक्स में आपको अपना बर्थडे का month पूछा जायेगा वो select करना होगा, उसके साइड वाले बॉक्स में बर्थडे की Date पूछी जाएगी वो डालनी होगी, उसके साइड वाले बॉक्स में आपको अपना बर्थडे का year (साल) डालना होगा। उसके निचे आप देंखेगे तो एक और बॉक्स दिया गया हे उसमे आपको अपना gender चुनना हे यानि की आप male हो या female, अब उसके निचे दो और बॉक्स आपको दिखाई देंगे एक बॉक्स mobile number वाला होगा और एक बॉक्स email address वाला होगा पर आपके पास तो ईमेल address हे ही नहीं तो आप वो बॉक्स को खाली छोड़ दीजिये, उसके ऊपर वाले आपको आपका mobile number पूछा गया था तो वो आप अपना मोबाइल नंबर डालना चाहते हो तो दाल सकते हो।
अब आपको निचे एक Verification करना होगा वो चाहे तो स्किप भी कर सकते हो उसके बाद निचे आपका location select करना होगा, उसके बाद निचे terms and condition का बॉक्स दिखेगा अगर आपको उनकी terms and condition मंजूर हे तो उस बॉक्स में click करे, अब निचे आपको next step का button दिखाई देगा उस पर क्लिक करे अब आपको फ़ोन Number वेरिफिकेशन करना होगा उसके लिए अपने जो नंबर डाला हे उस नंबर पर आपको एक Message द्वारा code आएगा वो code उस वेरिफिकेशन बॉक्स में दाल दीजिये, आपका वेरिफिकेशन process complete होते ही आपका ईमेल अकाउंट create हो जायेगा।
यह भी पढ़े :- How To Create Mobile Application. ( Computer Ya Mobile Se Application Kaise Banaye In Hindi )
अब आपका Gmail का अकाउंट create हो चूका हे, अगर आप अपने gmail अकाउंट से बहार जाना चाहते हे तो right side कार्नर में arrow पर click करके sign out के option पर क्लिक करना होगा ,क्लिक करते आपका gmail बंद हो जायेगा और आप वापस जीमेल के होम पेज पर आ जायेंगे, याद रखे की अपना password किसी को ना दे और आप उसको भूल न जाये इसलिए कही लिख कर रख लीजिये, ताकि आप अपना gmail या password भूल जाये तो वो डायरी या बुक में से याद करके लिख सकते हे।
Friends, अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी हो तो please कमेंट के द्वारा बताये और ये पोस्ट को अपने relative और Friends के शेयर करना न भूले।
Thank You
24/7 Customer Support for email problems. Like as Gmail, Yahoo & AOL.
ReplyDelete