Hello Friends, क्या आप Android Phone को Computer जैसा बनाना चाहते है , अगर हाँ तो ये पोस्ट आपके लिये है। नमस्ते मेरा नाम Sunita है। आज इस पोस्ट में हम Android Phone को Computer जैसा कैसे बनाये उसके बारे में जानेगे। 

आज मैं आपको एक ऐसी app Launcher के बारे में बताऊंगी जो आपके फ़ोन को बिलकुल PC जैसा बना देगा। आपका फ़ोन बिलकुल Computer स्क्रीन की तरह दिखाई देगा। अगर आपको Computer स्क्रीन बहुत पसंद है , और आप Same वैसे ही स्क्रीन अपने Mobile में चाहते है , तो में आपकी Help करने के लिए तैयार हूं। 




Friends , में जिस Android App के बारे में बताने जा रहा हु वो एक Window 7 Android App है फ़ोन के लिए, जो आपके फ़ोन के Look को Computer जैसा बना देगा , तो आईये जानते है इस Android App के फीचर्स ।

Some फीचर्स Of Window Android App 
  • Start मेनू बिलकुल कंपूटर जैसा 
  • Computer स्टाइल फाइल मेनेजर 
  • Copy पेस्ट फीचर्स Like PC 
  • Same UL टूलबार Like Window 7 
  • Too Many वॉलपेपर्स To Choose 
  • Faster Experience 

So, Friends अब जान गए होंगे इसके फीचर्स, तो आइए जानते है इसे कैसे Use करे। सबसे पहले Window 7 Andoid App डाउनलोड करे ,अगर Unknown Sources Disable है तो App Install नहीं होगी उसके लिए आपको फ़ोन Setting में जाकर Security पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपको Unknown Sources का ऑप्शन दिखाई देगा वो Enable कर दीजिये आपकी App Install हो जाएगी। अब App को Open कीजिये और डिफ़ॉल्ट Launcher में से Window 7 Launcher को Select करे। अब आपने Computer स्क्रीन जैसा दिखने वाला Launcher अपने फ़ोन में सेट कर लिया है। 

तो Friends आपको यह Article कैसा लगा प्लीज Comment के द्वारा बताये, Hopefully अच्छा ही लगा होगा और Please इसे अपने Friends और सोशल Networking साइट पर Share करके अपना योगदान दे। 

Thank You.  

Android Phone Ko Computer Jaisa Kaise Banaye In Hindi


Hello Friends, क्या आप Android Phone को Computer जैसा बनाना चाहते है , अगर हाँ तो ये पोस्ट आपके लिये है। नमस्ते मेरा नाम Sunita है। आज इस पोस्ट में हम Android Phone को Computer जैसा कैसे बनाये उसके बारे में जानेगे। 

आज मैं आपको एक ऐसी app Launcher के बारे में बताऊंगी जो आपके फ़ोन को बिलकुल PC जैसा बना देगा। आपका फ़ोन बिलकुल Computer स्क्रीन की तरह दिखाई देगा। अगर आपको Computer स्क्रीन बहुत पसंद है , और आप Same वैसे ही स्क्रीन अपने Mobile में चाहते है , तो में आपकी Help करने के लिए तैयार हूं। 




Friends , में जिस Android App के बारे में बताने जा रहा हु वो एक Window 7 Android App है फ़ोन के लिए, जो आपके फ़ोन के Look को Computer जैसा बना देगा , तो आईये जानते है इस Android App के फीचर्स ।

Some फीचर्स Of Window Android App 
  • Start मेनू बिलकुल कंपूटर जैसा 
  • Computer स्टाइल फाइल मेनेजर 
  • Copy पेस्ट फीचर्स Like PC 
  • Same UL टूलबार Like Window 7 
  • Too Many वॉलपेपर्स To Choose 
  • Faster Experience 

So, Friends अब जान गए होंगे इसके फीचर्स, तो आइए जानते है इसे कैसे Use करे। सबसे पहले Window 7 Andoid App डाउनलोड करे ,अगर Unknown Sources Disable है तो App Install नहीं होगी उसके लिए आपको फ़ोन Setting में जाकर Security पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपको Unknown Sources का ऑप्शन दिखाई देगा वो Enable कर दीजिये आपकी App Install हो जाएगी। अब App को Open कीजिये और डिफ़ॉल्ट Launcher में से Window 7 Launcher को Select करे। अब आपने Computer स्क्रीन जैसा दिखने वाला Launcher अपने फ़ोन में सेट कर लिया है। 

तो Friends आपको यह Article कैसा लगा प्लीज Comment के द्वारा बताये, Hopefully अच्छा ही लगा होगा और Please इसे अपने Friends और सोशल Networking साइट पर Share करके अपना योगदान दे। 

Thank You.  

No comments