Hello friends aaj hum apko Whatsapp ke new features ke bare me batane vale hai. whats app apne user ke liye har din kuchh khas karne krne ki kuchh badhiya service provide karni ki kosis karta hai. Isliye whats app ne har bar ki trh is bar bhi apne application me Whatsapp user ke liye 5 nye update kiye hai jo aj hum apko batane vale hai. 




Ye 5 naye features apko bahot hi pasand ayenge. un sab features ke bare hum apko step by step batane vale hai. to chliye start karte hai.



Whatsapp New features : Group Voice Calling | Live Location E



Feauture 1 :- Admin Power 



ये फीचर्स खास whatsapp ग्रुप के एडमिन के लिए बनाया गया है। ये ग्रुप एडमिन के लिए बहोत ही बढ़िया फीचर्स है क्योंकि इस फीचर्स से उनको एक बढ़िया पावर मिल जाती है जो और किसी ग्रुप Member  के पास नहीं होगी।  इस फीचर्स के बारे मे हम बात करे तो ये कहा जा सकता है की आपका जो whatsapp ग्रुप होता है उनमे कई सारे ग्रुप member को आप एडमिन बना देते है। 



उसकी वजह से किसी एडमिन दवरा गलती से ग्रुप  डिलीट हो जाता है। तो ये न हो इसलिए whtasapp ने एडमिन पावर वाला फीचर्स बनाया जिसे ग्रुप का जो  main एडमिन है  वो किसी और एडमिन को ग्रुप डिलीट करने से रोक सकता है। और सिर्फ Main एडमिन ही ग्रुप को डिलीट कर सकता है। 



पर whatsapp का फीचर्स अभी टेस्टिंग में है और बहोत जल्द ये फीचर्स सभी एंड्राइड यूजर के पास पहुँच जायेगा। 


Feature 2 :- Live Location 


इस फीचर्स को whatsapp के दवरा हाल ही में launch लिया गया है। ये फीचर्स बहोत ही कमाल का है। इस फीचर्स का इस्तेमाल सभी whatsapp यूजर कर सकते है और बहोत useful भी है। इस फीचर्स के दवरा आप अपने friends या किसी को भी अपना location यानि की आप अभी कहा पर वो whatsapp के दवरा अपना location शेयर करके बता सकते है । 


Feature 3 :- Number Change  


ये feature भी अच्छा है। वैसे तो इसमें कहने जैसा कुछ है नहीं पर फिर भी हम इसके में कुछ कहना चाहे तो यह कह सकते है की आपको जब अपना whatsapp नंबर चेंज करना है तो आपको अपने हर फ्रेंड्स को बताना नहीं पड़ेगा की मेंने अपना whatsapp नंबर चेंज किया है। 



आप जैसे ही अपना whatsapp नंबर चंगे करोगे तो आपने जितने फ्रेंड्स select किया है उन सबको एक नोटिफिकेशन पहुँच जायेगा की अापने अपना whatsapp नंबर चेंज किया है। 



इसमें आप एक बात नोट कर लीजिये की आपने जितने भी फ्रेंड्स को Select किया है सिर्फ उनको ही आपका नोटिफिकेशन मिलेगा और किसी फ्रेंड्स को नहीं मिलेगा। 



Feature 4 :- Group Voice Calling 



देखा जाये तो whatsapp के बहोत से फीचर उसके beta testing में है औ उन सभी फीचर में ये ग्रुप voice calling वाला फीचर भी शामिल है। 



ये फीचर खास कर ग्रुप मेंबर के लिये है। इस फीचर की वजह से ग्रुप के सभी मेंबर ग्रुप voice calling कर सकेंगे। ये फीचर अभी IOS में आ गया है और हो सकता जल्द Android में भी आ जाये। 



क्योंकि ये फीचर अभी beta testing में है इसलिए कब आएगा वो कहा नहीं जा सकता। 



Feature 5 :- Whatsapp Emojis



वैसे तो ये फीचर पहले से ही whatsapp पर मौजूद है पर फिर भी इसके बारे में बता रहा हु। अगर आपके पास whatsapp का new version है तो आपको पता होगा whatsapp में पहले जो Emojis थे उनमे थोड़ा सा बदलाव आया है और पहले से ज्यादा अट्रैक्टिव हो गए है। 



For More :- 



तो दोस्तों आपको Whatsapp New features पर हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी हो  तो अपने फ्रेंड्स के जरूर शेयर करे। 



अगर आपको कोई भी confusion है तो सोचिये मत निचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर दीजिये। हम आपका confusion दूर करने में आपकी मदद करेंगे। 

थैंक यू।

Whatsapp New features In Hindi

Hello friends aaj hum apko Whatsapp ke new features ke bare me batane vale hai. whats app apne user ke liye har din kuchh khas karne krne ki kuchh badhiya service provide karni ki kosis karta hai. Isliye whats app ne har bar ki trh is bar bhi apne application me Whatsapp user ke liye 5 nye update kiye hai jo aj hum apko batane vale hai. 




Ye 5 naye features apko bahot hi pasand ayenge. un sab features ke bare hum apko step by step batane vale hai. to chliye start karte hai.



Whatsapp New features : Group Voice Calling | Live Location E



Feauture 1 :- Admin Power 



ये फीचर्स खास whatsapp ग्रुप के एडमिन के लिए बनाया गया है। ये ग्रुप एडमिन के लिए बहोत ही बढ़िया फीचर्स है क्योंकि इस फीचर्स से उनको एक बढ़िया पावर मिल जाती है जो और किसी ग्रुप Member  के पास नहीं होगी।  इस फीचर्स के बारे मे हम बात करे तो ये कहा जा सकता है की आपका जो whatsapp ग्रुप होता है उनमे कई सारे ग्रुप member को आप एडमिन बना देते है। 



उसकी वजह से किसी एडमिन दवरा गलती से ग्रुप  डिलीट हो जाता है। तो ये न हो इसलिए whtasapp ने एडमिन पावर वाला फीचर्स बनाया जिसे ग्रुप का जो  main एडमिन है  वो किसी और एडमिन को ग्रुप डिलीट करने से रोक सकता है। और सिर्फ Main एडमिन ही ग्रुप को डिलीट कर सकता है। 



पर whatsapp का फीचर्स अभी टेस्टिंग में है और बहोत जल्द ये फीचर्स सभी एंड्राइड यूजर के पास पहुँच जायेगा। 


Feature 2 :- Live Location 


इस फीचर्स को whatsapp के दवरा हाल ही में launch लिया गया है। ये फीचर्स बहोत ही कमाल का है। इस फीचर्स का इस्तेमाल सभी whatsapp यूजर कर सकते है और बहोत useful भी है। इस फीचर्स के दवरा आप अपने friends या किसी को भी अपना location यानि की आप अभी कहा पर वो whatsapp के दवरा अपना location शेयर करके बता सकते है । 


Feature 3 :- Number Change  


ये feature भी अच्छा है। वैसे तो इसमें कहने जैसा कुछ है नहीं पर फिर भी हम इसके में कुछ कहना चाहे तो यह कह सकते है की आपको जब अपना whatsapp नंबर चेंज करना है तो आपको अपने हर फ्रेंड्स को बताना नहीं पड़ेगा की मेंने अपना whatsapp नंबर चेंज किया है। 



आप जैसे ही अपना whatsapp नंबर चंगे करोगे तो आपने जितने फ्रेंड्स select किया है उन सबको एक नोटिफिकेशन पहुँच जायेगा की अापने अपना whatsapp नंबर चेंज किया है। 



इसमें आप एक बात नोट कर लीजिये की आपने जितने भी फ्रेंड्स को Select किया है सिर्फ उनको ही आपका नोटिफिकेशन मिलेगा और किसी फ्रेंड्स को नहीं मिलेगा। 



Feature 4 :- Group Voice Calling 



देखा जाये तो whatsapp के बहोत से फीचर उसके beta testing में है औ उन सभी फीचर में ये ग्रुप voice calling वाला फीचर भी शामिल है। 



ये फीचर खास कर ग्रुप मेंबर के लिये है। इस फीचर की वजह से ग्रुप के सभी मेंबर ग्रुप voice calling कर सकेंगे। ये फीचर अभी IOS में आ गया है और हो सकता जल्द Android में भी आ जाये। 



क्योंकि ये फीचर अभी beta testing में है इसलिए कब आएगा वो कहा नहीं जा सकता। 



Feature 5 :- Whatsapp Emojis



वैसे तो ये फीचर पहले से ही whatsapp पर मौजूद है पर फिर भी इसके बारे में बता रहा हु। अगर आपके पास whatsapp का new version है तो आपको पता होगा whatsapp में पहले जो Emojis थे उनमे थोड़ा सा बदलाव आया है और पहले से ज्यादा अट्रैक्टिव हो गए है। 



For More :- 



तो दोस्तों आपको Whatsapp New features पर हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी हो  तो अपने फ्रेंड्स के जरूर शेयर करे। 



अगर आपको कोई भी confusion है तो सोचिये मत निचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर दीजिये। हम आपका confusion दूर करने में आपकी मदद करेंगे। 

थैंक यू।

2 comments:

  1. सर, आपकी साईट और यह पोस्ट बहुत अच्छी है

    ReplyDelete