Hello Friends, क्या आप Computer या Mobile से Free में Blog Ya Website कैसे बनाये उसके तरीके ढूंढ रहे है, अगर हां तो ये पोस्ट आपके लिये है। नमस्ते मेरा नाम Sunita है। आज इस पोस्ट में हम Online World का सबसे बड़ा सवाल के जवाब के बारे में जानेगे कि Free में Blog या Website कैसे बनाये। 

अगर आप अपना Business Online करना चाहते हो या अपने किसी Knowledge या अपने किसी Talent को  दुनिया से Online Share करना चाहते हो तो आपके पास अपनी Website होना बहोत जरुरी है क्योंकि आप अपना Knowledge या Talent घर-घर जाकर तो दिखा नहीं दिखा सकते, इसलिए Website ही एक ऐसा Plateform है जिस के जरिये आप अपने घर पर बैठे-बैठे अपने कंप्यूटर या मोबाइल से पूरी दुनिया को अपना टैलेंट दिखा सकते है। इसलिए आज हम जानेगे की गूगल की मदद से हम Free में Website ( Blog ) कैसे बनाये तो चलिये Start करते है। 



www.dhanmohan.blogspot.in

Start करने से पहले में कुछ बातें है जो में आपको बताना चाहता हूं की , हम जो Website बना रहे है  वो Blogger.com पर बनेगी। Blogger.com गूगल की ही एक सर्विस है जो बिलकुल फ्री है। हमें Website ( ब्लॉग ) बनाने के लिए जिन चीजो की जरूरत पड़ेगी उसमे पहला है Computer या Mobile और दूसरा है  Gmail एकाउंट। 

ये सब हो जाने के बाद अपने कंप्यूटर या मोबाइल में Browser ओपन कीजिये और उसमे टाइप कीजिये www.blogger.com और ओपन कीजिये। अगर आपके पहले से ही Gmail Account उस से लॉगिन कर दीजिये उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा अब ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए वहां आपको New Blog का बटन दिखाई देगा उसपर क्लिक कीजिये।

New Blog पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया चोरस डिब्बा खुल जायेगा वहा आपको Create a New Blog लिखा हुआ दिखाई देगा, उसके ठीक निचे आपको खाली लंबचोरस बॉक्स दिखाई देगा जो Title का हे यानि की आपकी वेबसाइट के नाम का है वहां पर अपने वेबसाइट ( ब्लॉग ) का जो नाम लिखना चाहते हो वो लिख दीजिये जैसे की आप देख सकते है की मेरी वेबसाइट ( ब्लॉग ) का नाम में Dhan Mohan.Com रखना चाहता था तो वहा मैंने Dhan Mohan.Com लिखा था तो आप भी अपनी का कोई अच्छा सा नाम सोच कर वहा पर लिख दीजिये। 

उसके निचे आपको एक दूसरा ब्लेंक लंबचोरस बॉक्स दिखाई देगा जो आपके Blog के Address का है यानि की आपके Blog की URL का है आप URL को लिंक भी कह सकते हो, वहा पर आपको अपने ब्लॉग लिंक डालनी होगी। आप सोच रहे होंगे की मने तो कभी ऐसा कुछ बनाया ही नहीं तो लिंक कहा से वहा पे डालू। हां तो में आपको example देता हु, अभी आपको थोड़े समय पहले ही बताया थाकि मेने अपना ब्लॉग का नाम Dhan Mohan.com रखा है तो आप देख रहे होंगे की मेरी Blog की जो लिंक हे वहाँ पर भी www.dhanmohan.blogspot.com  है तो आप भी अपना ब्लॉग का नाम ऐसा Select करे जो पहले न हो, इस तरह आप भी अपना ब्लॉग का जो नाम होगा वही नाम की लिंक बना सकते हो इस तरह आप भी अपनी blog लिंक डालिये अगर आपके ब्लॉग की जो लिंक है जो अपने डाली है वो पहले से ही किसी के पास नहीं होगी तो Address के सामने  Right का चोरस डिब्बा आ जायेगा। 

अब Address का काम Complete हो जाने के बाद उसके ठीक निचे आपको बड़ा सा डिब्बा दिखाई देगा वो Template का डिब्बा है और उसमे कई सारे डिब्बे होंगे जो की अलग - अलग तरह के Template है या ऐसा भी कह सकते है की Blog की Design है, उसमे आप अपना कोई भी एक Template पसंद करले उसके लिए आपको उस पर क्लिक करना होगा।  

Template पसंद करने के बाद आपको Template के डिब्बे के ठीक नीचे एक Create Blog नाम का Button दिखाई देगा उस पर क्लिक किजिये , क्लिक करते ही आपकी Website तैयार हो जाएगी तो आप ही बताईये की एकदम Simple है ना Blogger.com से Website ( ब्लॉग ) बनाना। 

में आपको एक और बात बताना चाहता हु की आपके Blog जो लिंक है उसमे blogspot ही रहेगा, मतलब मान लीजिये की आपने अपने ब्लॉग का लिंक vishnu उस बॉक्स में डाला तो आपके blog की लिंक www.vishnu.blogspot.com हो जाएगी। अगर आपको ये Blogspot हटाना है तो उसका भी एक तरीका है जो में आपको आगे जाके बताऊंगा। 


Friends, अगर आपको इस Post को लेकर अभी Confusion है तो निचे दिए गए हुए बॉक्स में Comment करके पूछ सकते है , हम आपका Confusion दूर करने में आपकी हों सके उतनी आपकी मदद करेंगे।

तो Friends आपको यह Article कैसा लगा प्लीज Comment के द्वारा बताये, Hopefully अच्छा ही लगा होगा और Please इसे अपने Friends के  साथ और Social Networking साइट पर Share करके अपना योगदान दे। 

Thank You.  

How To Create Free Blog (Website) In Hindi

Hello Friends, क्या आप Computer या Mobile से Free में Blog Ya Website कैसे बनाये उसके तरीके ढूंढ रहे है, अगर हां तो ये पोस्ट आपके लिये है। नमस्ते मेरा नाम Sunita है। आज इस पोस्ट में हम Online World का सबसे बड़ा सवाल के जवाब के बारे में जानेगे कि Free में Blog या Website कैसे बनाये। 

अगर आप अपना Business Online करना चाहते हो या अपने किसी Knowledge या अपने किसी Talent को  दुनिया से Online Share करना चाहते हो तो आपके पास अपनी Website होना बहोत जरुरी है क्योंकि आप अपना Knowledge या Talent घर-घर जाकर तो दिखा नहीं दिखा सकते, इसलिए Website ही एक ऐसा Plateform है जिस के जरिये आप अपने घर पर बैठे-बैठे अपने कंप्यूटर या मोबाइल से पूरी दुनिया को अपना टैलेंट दिखा सकते है। इसलिए आज हम जानेगे की गूगल की मदद से हम Free में Website ( Blog ) कैसे बनाये तो चलिये Start करते है। 



www.dhanmohan.blogspot.in

Start करने से पहले में कुछ बातें है जो में आपको बताना चाहता हूं की , हम जो Website बना रहे है  वो Blogger.com पर बनेगी। Blogger.com गूगल की ही एक सर्विस है जो बिलकुल फ्री है। हमें Website ( ब्लॉग ) बनाने के लिए जिन चीजो की जरूरत पड़ेगी उसमे पहला है Computer या Mobile और दूसरा है  Gmail एकाउंट। 

ये सब हो जाने के बाद अपने कंप्यूटर या मोबाइल में Browser ओपन कीजिये और उसमे टाइप कीजिये www.blogger.com और ओपन कीजिये। अगर आपके पहले से ही Gmail Account उस से लॉगिन कर दीजिये उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा अब ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए वहां आपको New Blog का बटन दिखाई देगा उसपर क्लिक कीजिये।

New Blog पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया चोरस डिब्बा खुल जायेगा वहा आपको Create a New Blog लिखा हुआ दिखाई देगा, उसके ठीक निचे आपको खाली लंबचोरस बॉक्स दिखाई देगा जो Title का हे यानि की आपकी वेबसाइट के नाम का है वहां पर अपने वेबसाइट ( ब्लॉग ) का जो नाम लिखना चाहते हो वो लिख दीजिये जैसे की आप देख सकते है की मेरी वेबसाइट ( ब्लॉग ) का नाम में Dhan Mohan.Com रखना चाहता था तो वहा मैंने Dhan Mohan.Com लिखा था तो आप भी अपनी का कोई अच्छा सा नाम सोच कर वहा पर लिख दीजिये। 

उसके निचे आपको एक दूसरा ब्लेंक लंबचोरस बॉक्स दिखाई देगा जो आपके Blog के Address का है यानि की आपके Blog की URL का है आप URL को लिंक भी कह सकते हो, वहा पर आपको अपने ब्लॉग लिंक डालनी होगी। आप सोच रहे होंगे की मने तो कभी ऐसा कुछ बनाया ही नहीं तो लिंक कहा से वहा पे डालू। हां तो में आपको example देता हु, अभी आपको थोड़े समय पहले ही बताया थाकि मेने अपना ब्लॉग का नाम Dhan Mohan.com रखा है तो आप देख रहे होंगे की मेरी Blog की जो लिंक हे वहाँ पर भी www.dhanmohan.blogspot.com  है तो आप भी अपना ब्लॉग का नाम ऐसा Select करे जो पहले न हो, इस तरह आप भी अपना ब्लॉग का जो नाम होगा वही नाम की लिंक बना सकते हो इस तरह आप भी अपनी blog लिंक डालिये अगर आपके ब्लॉग की जो लिंक है जो अपने डाली है वो पहले से ही किसी के पास नहीं होगी तो Address के सामने  Right का चोरस डिब्बा आ जायेगा। 

अब Address का काम Complete हो जाने के बाद उसके ठीक निचे आपको बड़ा सा डिब्बा दिखाई देगा वो Template का डिब्बा है और उसमे कई सारे डिब्बे होंगे जो की अलग - अलग तरह के Template है या ऐसा भी कह सकते है की Blog की Design है, उसमे आप अपना कोई भी एक Template पसंद करले उसके लिए आपको उस पर क्लिक करना होगा।  

Template पसंद करने के बाद आपको Template के डिब्बे के ठीक नीचे एक Create Blog नाम का Button दिखाई देगा उस पर क्लिक किजिये , क्लिक करते ही आपकी Website तैयार हो जाएगी तो आप ही बताईये की एकदम Simple है ना Blogger.com से Website ( ब्लॉग ) बनाना। 

में आपको एक और बात बताना चाहता हु की आपके Blog जो लिंक है उसमे blogspot ही रहेगा, मतलब मान लीजिये की आपने अपने ब्लॉग का लिंक vishnu उस बॉक्स में डाला तो आपके blog की लिंक www.vishnu.blogspot.com हो जाएगी। अगर आपको ये Blogspot हटाना है तो उसका भी एक तरीका है जो में आपको आगे जाके बताऊंगा। 


Friends, अगर आपको इस Post को लेकर अभी Confusion है तो निचे दिए गए हुए बॉक्स में Comment करके पूछ सकते है , हम आपका Confusion दूर करने में आपकी हों सके उतनी आपकी मदद करेंगे।

तो Friends आपको यह Article कैसा लगा प्लीज Comment के द्वारा बताये, Hopefully अच्छा ही लगा होगा और Please इसे अपने Friends के  साथ और Social Networking साइट पर Share करके अपना योगदान दे। 

Thank You.  

No comments