Hello Friends, क्या आप YouTube से पैसे कैसे कमाए उसके तरीके ढूंढ रहे हैअगर हां तो ये पोस्ट आपके लिये है। नमस्ते मेरा नाम Sunita है। आज इस पोस्ट में हम जानेंगे की YouTube क्या है और यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए पर वीडियो अपलोड करके, कैसे लाखो कमा सकते है ऐसे बहोत से सवाल आपके दिमाग में आ रहे है तो आप सही जगह पर है, में आपको इसकी पूरी जानकारी हिंदी में देने वाली हु। 
http://dhanmohan.blogspot.in/2017/04/youtube-se-paise-kaise-kamaye-full_30.html
YouTube Se Paise Kaise Kamaye Full Guide In Hindi

YouTube से Online पैसा कमाना कोई ज्यादा मुश्किल काम नहीं है, आजकल कोई भी ऑनलाइन पैसा कमा सकता है चाहे वो बच्चा हो या कॉलेज स्टूडेंट हो, हाउस वाइफ हो या फिर आप कही जॉब ही क्यों न करते हो। उसके लिए सिर्फ आपको यूट्यूब पर high Quality वीडियो Upload करने होंगे। में आपको बताना चाहूंगी की यूट्यूब गूगल की एक सर्विस है जहा पर फ्री में वीडियो Upload करके डॉलर में Income कर सकते है। 
यूट्यूब पर आप किसी भी टॉपिक पर High - Quality वीडियो बनाकर वीडियो Upload कर सकते है। में आपको Example देकर समजाउ तो मान लीजिये की आप टीचर है तो आप Education से Related वीडियो Upload कर सकते है। अगर आपको खाना बनाना बहोत पसंद है तो आप उसके भी वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते है। अगर आपको Movie में Interest है तो आप मसाले दार शोर्ट मूवी बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर सकते है।

मैंने आपको ऊपर जो भी जानकारी दी है उसका सिर्फ एक ही शब्द है यूट्यूब, तो चलिए जानते है की यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके पैसे कैसे कमाए। 

YouTube Se Paise Kaise Kamaye Full Guide In Hindi

Step 1 : YouTube पर पैसे कमाने के लिए क्या करना होगा ?

YouTube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले YouTube Channel बनाना होगा और उस पर वीडियो अपलोड करने होंगे और फिर अपने YouTube Channel को Adsense से जोड़ना होगा। धबराने की जरूरत नहीं है ये सब में आपको आगे डिटेल्स में समझाऊंगी। 

यह भी पढ़े :- Android Phone Ko Computer Jaisa Kaise Banaye In Hindi

YouTube Channel बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने Computer के Browser में YouTube.Com सर्च कीजिये। अब आपके सामने एक नया YouTube का होम पेज खुल जायेगा, उसके बाद आपको Right साइड ऊपर कार्नर में Sign In का Option दिखेगा उस पर क्लिक करके आपको अपना Gmail ID से लॉगिन करना होगा। 

अगर आपके पास लॉगिन करने के लिए Gmail ID नहीं है तो आप Google पर Gmail या Email Account kaise बनाये  पोस्ट पढ़ कर अपनी ईमेल Id बना लीजिये और YouTube में लॉगिन कीजिये।  

अब Log In करने के बाद सबसे पहले आपको एक यूट्यूब Channel बनाना है उसके लिए आपको लेफ्ट साइड में आपको चैनल के बटन पर क्लिक कीजिये उसके बाद अपने का नाम दीजिये क्योंकि वहा पर आपको पहले से ही नाम लिखा हुआ दिखाई देगा जो आपके अपने Gmail में नाम है फिर नीचे Done पर क्लिक कर दीजिये। 

उसके बाद अच्छे से अच्छा वीडियो बनाये जिसको लोग देखना पसंद करे और उस वीडियो को अपलोड कर दीजिये।  यहाँ पर आपको में बता दू की आपको पैसे वीडियो देखने पर नहीं बल्कि आपको पैसे तब मिलेंगे जब लोग आपके वीडियो को देखंगे और जितना ज्यादा देखंगे उतनी ज्यादा Income होगी। 

Step 2 : Youtube पर वीडियो कैसे Upload करे ?

यूट्यूब पर वीडियो को अपलोड करने के लिए आपको राइट साइड में दिए गए अपलोड के बटन पर कीजिये उसके बाद नया Popup खुल जायेगा Select Files To Upload पर क्लिक कजिये और वीडियो को सेलेक्ट करके Upload कर दीजिये। जब तक वीडियो अपलोड न हो जाये तब तक आपको वो पेज बंद नहीं करना है। 

Step 3 : Youtube से वीडियो को Monetize कैसे करे

यूट्यूब में मोनेटाइज मैन पार्ट है इसके जरिये हमारे वीडियो पर Ads दिखगी और उसे हमें Income होती है। क्योंकि मोनेटाइज का मतलब है वीडियो पर Ads दीखाना। 

यह भी पढ़े :- Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye - Full Guide In Hindi

इसलिए Monetize चालू करने के लिए आपको आपको सबसे पहले लेफ्ट साइड में यूट्यूब के पास एक मेनू ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करते ही आपके सामने माय Channel का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक कीजिये फिर उसके बाद Video  Manager पर क्लिक कीजिये।  

Video Manager पर क्लिक करने बाद आपके चैनल का वीडियो मैनेजर खुल जायेगा वहा आपको Upload किये हुआ वीडियो दिखाई देंगे उस वीडियो के सामने आपको दो Icon देखाई देंगे इसका मतलब यह है की आपके अकाउंट पर Monetization Enable नहीं है। 

अब Channel पर क्लिक करना है उसमे आपको Monetization पर क्लिक कीजिये अब आपके सामने Monetize को Enable करने का पेज आएगा। उसके बाद आपको वह से एडसेन्स के लिए Apply करना होगा उसके आपको आपकी channel को चेक किया जायेगा। अगर आपका वीडियो Advertiser Friendly है कॉपी Content नहीं है तो आपका Adsence Approve हो जायेगा।  उसके लिए आपको Email आएगा जिसमे 1 Week भी लग सकता है। 

अब आप जैसे ही Monetize पर क्लिक करंगे तो आप वापस अपने अकाउंट के वीडियो मैनेजर में आ जायेंगे वहां पर आप देखेंगे आपका जो वीडियो है उसके सामने $ का Sign आ रहा है उसका मतलब है आपका Monetization  Enable हो गया है। 

अब आपको अपने वीडियो से इनकम करने के लिए लिए अपने Youtube के Account लो Adsence से साथ कनेक्ट करना होगा। 

Step 4 : Adsence Account को यूट्यूब के साथ कैसे कनेक्ट करे ?

सबसे पहले आपको Channel के सेक्शन मे जाना होगा वहा पर आपको Adsence Account को चैनल के साथ कनेक्ट करने के लिए पूछा जायेगा। आपको next बटन पर क्लिक करना है।  अब आपके सामने Adsence की साइट खुल जाएगी, वहा पर आपको पूछेंगे की आपका गूगल का अकाउंट है या नहीं। आपको Yes, Proceed To Google Account Sign In पर क्लिक करना है। अब आपको अपने Gmail ID और Password डालना है वो डाल दीजिये और Sign In के बटन पर क्लिक कीजिये। 

यह भी पढ़े :- Android Phone Ko Computer Jaisa Kaise Banaye In Hindi

अब आप अपने एडसेन्स के अकाउंट में लॉगिन हो जायेंगे और आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। 

अब आप अपनी language Select करके के Continue क्लिक कर दीजिये। अब आपके सामने एक नया फॉर्म खुल जायेगा वो पूरा फॉर्म भर दीजिये। फॉर्म में सही जानकरी भरने के बाद Submit My Application पर क्लिक कर दीजिये। और वापस अपने यूट्यूब पर चले जायिये। 

अब आपका Monetization भी Enable हो गया है और यूट्यूब चैनल भी एडसेन्स के साथ अकाउंट के साथ कनेक्ट हो गया है। 

Step 5 : Youtube से कमाई कैसे होगी ?

जब कोई भी Visitors आपके वीडियो को देखेगा तो उस वीडियो पर उसे एडसेन्स की Ad दिखाई देगी और अगर उस Ad पर कोई Visitors क्लिक करता है तब भी आपकी इनकम होगी और अगर कोई भी आपकी Ads पर क्लिक नहीं करता है तब भी आपके वीडियो को 1000 बार देखने पर या यु कहे की 1000 Views होने पर आपको कम से कम 1$ की कमाई हो सकती है  

अब आपके माइंड में ये सवाल होगा की मेरे यूट्यूब चैनल से जो भी इनकम होगी वो आपको मिलेगी कैसे ?

Step 6 : Youtube से Payment कैसे मिलिगी ?

Adsence पेमेंट की प्रोसेस Countries से हिसाब से अलग अलग होती है। इंडिया में Electronic Fund Transfer के Through पेमेंट होता है। 

जब आपके एडसेन्स अकाउंट में 10$ हो जायेंगे तो आपने अपने एडसेन्स अकाउंट में जो एड्रेस दिया है उस एड्रेस पर आपको गूगल की तरफ से Pin आएगा उस पिन को अपने एडसेन्स के अकाउंट में दाल दीजिये।

अब एडसेन्स के अकाउंट में किसी भी Month 21 तारीख से पहले 100 $ हो गए हो तो वो आपको Payment भेज देता है। और अगर २१ तारीख से पहले 100 $ नहीं हो पाते तो वो पिछले महीने में Add हो जाते है। 

Friends, अगर आपको इस post को लेकर कोई भी confusion हैं तो सोचिये मत बस नीचें दिए हुए बॉक्स में कमेंट कर दीजिये  , हम आपका confusion दूर करने में हो सके उतनी आपकी मदद करगें। 


Thank You.


YouTube Se Paise Kaise Kamaye Full Guide In Hindi

Hello Friends, क्या आप YouTube से पैसे कैसे कमाए उसके तरीके ढूंढ रहे हैअगर हां तो ये पोस्ट आपके लिये है। नमस्ते मेरा नाम Sunita है। आज इस पोस्ट में हम जानेंगे की YouTube क्या है और यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए पर वीडियो अपलोड करके, कैसे लाखो कमा सकते है ऐसे बहोत से सवाल आपके दिमाग में आ रहे है तो आप सही जगह पर है, में आपको इसकी पूरी जानकारी हिंदी में देने वाली हु। 
http://dhanmohan.blogspot.in/2017/04/youtube-se-paise-kaise-kamaye-full_30.html
YouTube Se Paise Kaise Kamaye Full Guide In Hindi

YouTube से Online पैसा कमाना कोई ज्यादा मुश्किल काम नहीं है, आजकल कोई भी ऑनलाइन पैसा कमा सकता है चाहे वो बच्चा हो या कॉलेज स्टूडेंट हो, हाउस वाइफ हो या फिर आप कही जॉब ही क्यों न करते हो। उसके लिए सिर्फ आपको यूट्यूब पर high Quality वीडियो Upload करने होंगे। में आपको बताना चाहूंगी की यूट्यूब गूगल की एक सर्विस है जहा पर फ्री में वीडियो Upload करके डॉलर में Income कर सकते है। 
यूट्यूब पर आप किसी भी टॉपिक पर High - Quality वीडियो बनाकर वीडियो Upload कर सकते है। में आपको Example देकर समजाउ तो मान लीजिये की आप टीचर है तो आप Education से Related वीडियो Upload कर सकते है। अगर आपको खाना बनाना बहोत पसंद है तो आप उसके भी वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते है। अगर आपको Movie में Interest है तो आप मसाले दार शोर्ट मूवी बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर सकते है।

मैंने आपको ऊपर जो भी जानकारी दी है उसका सिर्फ एक ही शब्द है यूट्यूब, तो चलिए जानते है की यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके पैसे कैसे कमाए। 

YouTube Se Paise Kaise Kamaye Full Guide In Hindi

Step 1 : YouTube पर पैसे कमाने के लिए क्या करना होगा ?

YouTube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले YouTube Channel बनाना होगा और उस पर वीडियो अपलोड करने होंगे और फिर अपने YouTube Channel को Adsense से जोड़ना होगा। धबराने की जरूरत नहीं है ये सब में आपको आगे डिटेल्स में समझाऊंगी। 

यह भी पढ़े :- Android Phone Ko Computer Jaisa Kaise Banaye In Hindi

YouTube Channel बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने Computer के Browser में YouTube.Com सर्च कीजिये। अब आपके सामने एक नया YouTube का होम पेज खुल जायेगा, उसके बाद आपको Right साइड ऊपर कार्नर में Sign In का Option दिखेगा उस पर क्लिक करके आपको अपना Gmail ID से लॉगिन करना होगा। 

अगर आपके पास लॉगिन करने के लिए Gmail ID नहीं है तो आप Google पर Gmail या Email Account kaise बनाये  पोस्ट पढ़ कर अपनी ईमेल Id बना लीजिये और YouTube में लॉगिन कीजिये।  

अब Log In करने के बाद सबसे पहले आपको एक यूट्यूब Channel बनाना है उसके लिए आपको लेफ्ट साइड में आपको चैनल के बटन पर क्लिक कीजिये उसके बाद अपने का नाम दीजिये क्योंकि वहा पर आपको पहले से ही नाम लिखा हुआ दिखाई देगा जो आपके अपने Gmail में नाम है फिर नीचे Done पर क्लिक कर दीजिये। 

उसके बाद अच्छे से अच्छा वीडियो बनाये जिसको लोग देखना पसंद करे और उस वीडियो को अपलोड कर दीजिये।  यहाँ पर आपको में बता दू की आपको पैसे वीडियो देखने पर नहीं बल्कि आपको पैसे तब मिलेंगे जब लोग आपके वीडियो को देखंगे और जितना ज्यादा देखंगे उतनी ज्यादा Income होगी। 

Step 2 : Youtube पर वीडियो कैसे Upload करे ?

यूट्यूब पर वीडियो को अपलोड करने के लिए आपको राइट साइड में दिए गए अपलोड के बटन पर कीजिये उसके बाद नया Popup खुल जायेगा Select Files To Upload पर क्लिक कजिये और वीडियो को सेलेक्ट करके Upload कर दीजिये। जब तक वीडियो अपलोड न हो जाये तब तक आपको वो पेज बंद नहीं करना है। 

Step 3 : Youtube से वीडियो को Monetize कैसे करे

यूट्यूब में मोनेटाइज मैन पार्ट है इसके जरिये हमारे वीडियो पर Ads दिखगी और उसे हमें Income होती है। क्योंकि मोनेटाइज का मतलब है वीडियो पर Ads दीखाना। 

यह भी पढ़े :- Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye - Full Guide In Hindi

इसलिए Monetize चालू करने के लिए आपको आपको सबसे पहले लेफ्ट साइड में यूट्यूब के पास एक मेनू ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करते ही आपके सामने माय Channel का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक कीजिये फिर उसके बाद Video  Manager पर क्लिक कीजिये।  

Video Manager पर क्लिक करने बाद आपके चैनल का वीडियो मैनेजर खुल जायेगा वहा आपको Upload किये हुआ वीडियो दिखाई देंगे उस वीडियो के सामने आपको दो Icon देखाई देंगे इसका मतलब यह है की आपके अकाउंट पर Monetization Enable नहीं है। 

अब Channel पर क्लिक करना है उसमे आपको Monetization पर क्लिक कीजिये अब आपके सामने Monetize को Enable करने का पेज आएगा। उसके बाद आपको वह से एडसेन्स के लिए Apply करना होगा उसके आपको आपकी channel को चेक किया जायेगा। अगर आपका वीडियो Advertiser Friendly है कॉपी Content नहीं है तो आपका Adsence Approve हो जायेगा।  उसके लिए आपको Email आएगा जिसमे 1 Week भी लग सकता है। 

अब आप जैसे ही Monetize पर क्लिक करंगे तो आप वापस अपने अकाउंट के वीडियो मैनेजर में आ जायेंगे वहां पर आप देखेंगे आपका जो वीडियो है उसके सामने $ का Sign आ रहा है उसका मतलब है आपका Monetization  Enable हो गया है। 

अब आपको अपने वीडियो से इनकम करने के लिए लिए अपने Youtube के Account लो Adsence से साथ कनेक्ट करना होगा। 

Step 4 : Adsence Account को यूट्यूब के साथ कैसे कनेक्ट करे ?

सबसे पहले आपको Channel के सेक्शन मे जाना होगा वहा पर आपको Adsence Account को चैनल के साथ कनेक्ट करने के लिए पूछा जायेगा। आपको next बटन पर क्लिक करना है।  अब आपके सामने Adsence की साइट खुल जाएगी, वहा पर आपको पूछेंगे की आपका गूगल का अकाउंट है या नहीं। आपको Yes, Proceed To Google Account Sign In पर क्लिक करना है। अब आपको अपने Gmail ID और Password डालना है वो डाल दीजिये और Sign In के बटन पर क्लिक कीजिये। 

यह भी पढ़े :- Android Phone Ko Computer Jaisa Kaise Banaye In Hindi

अब आप अपने एडसेन्स के अकाउंट में लॉगिन हो जायेंगे और आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। 

अब आप अपनी language Select करके के Continue क्लिक कर दीजिये। अब आपके सामने एक नया फॉर्म खुल जायेगा वो पूरा फॉर्म भर दीजिये। फॉर्म में सही जानकरी भरने के बाद Submit My Application पर क्लिक कर दीजिये। और वापस अपने यूट्यूब पर चले जायिये। 

अब आपका Monetization भी Enable हो गया है और यूट्यूब चैनल भी एडसेन्स के साथ अकाउंट के साथ कनेक्ट हो गया है। 

Step 5 : Youtube से कमाई कैसे होगी ?

जब कोई भी Visitors आपके वीडियो को देखेगा तो उस वीडियो पर उसे एडसेन्स की Ad दिखाई देगी और अगर उस Ad पर कोई Visitors क्लिक करता है तब भी आपकी इनकम होगी और अगर कोई भी आपकी Ads पर क्लिक नहीं करता है तब भी आपके वीडियो को 1000 बार देखने पर या यु कहे की 1000 Views होने पर आपको कम से कम 1$ की कमाई हो सकती है  

अब आपके माइंड में ये सवाल होगा की मेरे यूट्यूब चैनल से जो भी इनकम होगी वो आपको मिलेगी कैसे ?

Step 6 : Youtube से Payment कैसे मिलिगी ?

Adsence पेमेंट की प्रोसेस Countries से हिसाब से अलग अलग होती है। इंडिया में Electronic Fund Transfer के Through पेमेंट होता है। 

जब आपके एडसेन्स अकाउंट में 10$ हो जायेंगे तो आपने अपने एडसेन्स अकाउंट में जो एड्रेस दिया है उस एड्रेस पर आपको गूगल की तरफ से Pin आएगा उस पिन को अपने एडसेन्स के अकाउंट में दाल दीजिये।

अब एडसेन्स के अकाउंट में किसी भी Month 21 तारीख से पहले 100 $ हो गए हो तो वो आपको Payment भेज देता है। और अगर २१ तारीख से पहले 100 $ नहीं हो पाते तो वो पिछले महीने में Add हो जाते है। 

Friends, अगर आपको इस post को लेकर कोई भी confusion हैं तो सोचिये मत बस नीचें दिए हुए बॉक्स में कमेंट कर दीजिये  , हम आपका confusion दूर करने में हो सके उतनी आपकी मदद करगें। 


Thank You.


11 comments:

  1. apki ye post bahut achhi he, mera ek saval he, apki jo website he vo kisme banayi he.

    ReplyDelete
  2. Aapne Bahut Hi Achi Post Share Ki Hai

    ReplyDelete
  3. Kya tum muje is template ka link send kr skte ho

    ReplyDelete
    Replies
    1. http://www.soratemplates.com/

      Delete
    2. Thanks buddy
      But Is template ka name kya

      Delete
  4. धनमोहन जी, बहुत ही बढ़िया आर्टिकल शेयर किया है आपने। :)
    It is very useful. :)

    ReplyDelete
  5. badhiya janakri diya aapne youtube se paise kamane ke bare me

    ReplyDelete