Hello
Friends, क्या आप Mobile Me
Se Delete Photo Ko Recover Kaise Kare उसके तरीके ढूंढ रहे है, अगर हां तो ये पोस्ट आपके लिये है। नमस्ते
मेरा नाम Sunita है। आज इस पोस्ट में हम जानेंगे की Mobile में से Delete
Photo (Image) Ko Recover कैसे
करे , में आपको इसकी पूरी जानकारी हिंदी में देने वाली हु।
जब हम हमारे फ़ोन में से बिना काम की फोटो डिलीट करते हे या जब एक्स्ट्रा फाइल डिलीट करते है तो गलती से कुछ Important फोटो भी डिलीट हो जाते है। जब हमारे साथ ऐसा होता है तो हम टेंशन में आ जाते और हम पछताने के सिवा कुछ नहीं कर सकते और सोचते है की ये फोटो तो अब हमेशा के लिए डिलीट हो गया।
तो आज इस पोस्ट में मै आपको कुछ ऐसी Application और Software बताऊंगी की मोबाइल फ़ोन से Delete Photo(Image) को Recover कैसे कर सकते है, इसके लिए आपको थोड़ी मोबाइल की Basic जानकारी होनी चाहिए और कुछ Simple Steps है जो आपको Follow करने होंगे।
Mobile Phone में से Delete हुए Photo(Image) को Recover कैसे करे ?
Application 1 : Disk Digger Photo Recovery
Step 1 :- सबसे पहले एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में Download करके Install कर लीजिये, उसके लिए आपको डाउनलोड के बटन पर क्लिक करना होगा।
Step 2 :- अब Application को ओपन कीजिये वहा आपको एक Start Basic Photo Scan का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कीजिये।
Step 3 :- अब आपके फ़ोन में से डिलीट हुए सरे Photos की Scanning स्टार्ट हो जाएगी। Scanning होने में थोड़ा टाइम लग सकता है , धीरे धीरे आपके फ़ोन में डिलीट हुए Photos की इमेज दिखने लगेगी।
Step 4 :- अब आप जिस भी इमेज को Recover करना कहते हो उस पर क्लिक कीजिये। वह आपको एक Recover का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक कीजिये। उसके बाद अपने फ़ोन में Location को Choose करके फोटोज को Save कर सकते है।
Step 5 :- अगर आप अपने डिलीट हुए फोटोज को Restore करने के बाद अपने फ़ोन में Save करना चाहते है तो Save To Custom Location वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिये। अगर अपने फोटोज को Online भी Save करना छाए तो भी कर सकते है।
Application 2 : Restore Image ( Super Easy )
Step 1 :- सबसे पहले एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में Download करके Install कर लीजिये, उसके लिए आपको डाउनलोड के बटन पर क्लिक करना होगा।
Step 2 :- अब Application को ओपन कीजिये आप जैसे ही Application को ओपन करेंगे तो आपके सामने Search The Image You Want To Restore का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक किजिए।
Step 3 :- अब Scanning स्टार्ट हो जाएगी और जो भी फोटोज आपके फ़ोन में से डिलीट हुए होंगे वो सारे धीरेधीरे आपके सामने आने लगेंगे।
Step 4 :- अब Scanning बंद होने बाद आप जो भी फोटोज Recover करना चाहते हे उस पर क्लिक करके Restore Image पर क्लिक कीजिये। आपकी फोटोज Restore हो जायगी।
ये बात हो गयी एप्लीकेशन के बारे में अब में आपको एक ऐसे Software के बारे में बताऊंगी जिससे आप अपने Android फ़ोन में Delete हुआ जरुरी Data को Recover कर सकते है।
इस Software का नाम है Ease Us MobiSaver Data Recover Software तो चलिए स्टार्ट करते है।
Step 1 :- सबसे पहले आपको इस सॉफ्टवेयर को Download करना होगा उसके बाद अपने Computer में Install करना होगा। वैसे तो ये सॉफ्टवेयर Android के लिए $40 का है और Windows के लिए $70 का है परन्तु आपको इसका फ्री Version भी मिल जायेगा उसके लिए आपको डाउनलोड के बटन पर क्लिक करना होगा।
Stap 2 :- Software को Computer में Install करने के बाद अपने मोबाइल को Computer से कनेक्ट करना होगा, आप अपने Android फ़ोन को USB केबल से भी कंप्यूटर के साथ कनेक्ट कर सकते है।
Step 3 :- उसके बाद आपको अपने फ़ोन की सेटिंग जाकर About Phone पर क्लिक कारना होगा।
Step 4 :- उसके बाद वहा आपको Build Number का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर तब तक क्लिक करते रहिये जब तक Developer On का ऑप्शन Show न हो, ज्यादातर 6 से 7 बार क्लिक करने पर Developer On का ऑप्शन Show हो जाता है।
Step 5 :- अब सेटिंग में जाकर जहा आपको Developer का ऑप्शन मिले उसको ओपन करके Developer को On कर दीजिए अब आपके सामने USB Debugging को ON कर दिजीये।
Step 6 :- अब जैसे ही आपका मोबाइल कनेक्ट होगा तो आपको कुछ Message दिखाई देगा उस Message पर क्लिक कर दीजिये।
Step 7 :- उसके बाद जैसे ही आपका मोबाइल फ़ोन Software से Connect होगा तो आपको मोबाइल का सभी Data दिखा कर पूछेगा की आपको कोनसे डॉक्यूमेंट को Recover करना है। आपको जिस भी Data को रिकवर करना हो उस पर क्लिक कर लजिए।
Step 8 :- अब आपका डाटा रिकवर होना शुरू हो जायेगा , पर में इसमें कितना टाइम लगेगा वो आपने जो भी Data सेलेक्ट किया है उसकी साइज पर Depend है। पा जितनी ज्यादा साइज का डाटा रिकवर करोगे उतना ज्यादा टाइम लगेगा।
Note :- पर में आपको बता दुकी अगर आपके फ़ोन में से वायरस के वजह से Data डिलीट हुआ है तो वो डाटा रिकवर नहीं होगा।
तो इस तरह आप अपने मोबाइल फ़ोन में डिलीट हुआ डाटा और फोटोज को रिकवर कर सकते है।
अगर
आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी हो तो इस पोस्ट को अपने Relative
, Friends के साथ और Social Media पर शेयर करना न भूले।
Friends, अगर आपको इस post को लेकर कोई भी confusion हैं तो सोचिये मत बस नीचें दिए हुए बॉक्स में कमेंट कर दीजिये , हम आपका confusion दूर करने में हो सके उतनी आपकी मदद करगें।
Thank You.
Mobile Me Se Delete Photo(Image) Or Data Ko Recover Kaise Kare
Hello
Friends, क्या आप Mobile Me
Se Delete Photo Ko Recover Kaise Kare उसके तरीके ढूंढ रहे है, अगर हां तो ये पोस्ट आपके लिये है। नमस्ते
मेरा नाम Sunita है। आज इस पोस्ट में हम जानेंगे की Mobile में से Delete
Photo (Image) Ko Recover कैसे
करे , में आपको इसकी पूरी जानकारी हिंदी में देने वाली हु।
जब हम हमारे फ़ोन में से बिना काम की फोटो डिलीट करते हे या जब एक्स्ट्रा फाइल डिलीट करते है तो गलती से कुछ Important फोटो भी डिलीट हो जाते है। जब हमारे साथ ऐसा होता है तो हम टेंशन में आ जाते और हम पछताने के सिवा कुछ नहीं कर सकते और सोचते है की ये फोटो तो अब हमेशा के लिए डिलीट हो गया।
तो आज इस पोस्ट में मै आपको कुछ ऐसी Application और Software बताऊंगी की मोबाइल फ़ोन से Delete Photo(Image) को Recover कैसे कर सकते है, इसके लिए आपको थोड़ी मोबाइल की Basic जानकारी होनी चाहिए और कुछ Simple Steps है जो आपको Follow करने होंगे।
Mobile Phone में से Delete हुए Photo(Image) को Recover कैसे करे ?
Application 1 : Disk Digger Photo Recovery
Step 1 :- सबसे पहले एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में Download करके Install कर लीजिये, उसके लिए आपको डाउनलोड के बटन पर क्लिक करना होगा।
Step 2 :- अब Application को ओपन कीजिये वहा आपको एक Start Basic Photo Scan का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कीजिये।
Step 3 :- अब आपके फ़ोन में से डिलीट हुए सरे Photos की Scanning स्टार्ट हो जाएगी। Scanning होने में थोड़ा टाइम लग सकता है , धीरे धीरे आपके फ़ोन में डिलीट हुए Photos की इमेज दिखने लगेगी।
Step 4 :- अब आप जिस भी इमेज को Recover करना कहते हो उस पर क्लिक कीजिये। वह आपको एक Recover का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक कीजिये। उसके बाद अपने फ़ोन में Location को Choose करके फोटोज को Save कर सकते है।
Step 5 :- अगर आप अपने डिलीट हुए फोटोज को Restore करने के बाद अपने फ़ोन में Save करना चाहते है तो Save To Custom Location वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिये। अगर अपने फोटोज को Online भी Save करना छाए तो भी कर सकते है।
Application 2 : Restore Image ( Super Easy )
Step 1 :- सबसे पहले एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में Download करके Install कर लीजिये, उसके लिए आपको डाउनलोड के बटन पर क्लिक करना होगा।
Step 2 :- अब Application को ओपन कीजिये आप जैसे ही Application को ओपन करेंगे तो आपके सामने Search The Image You Want To Restore का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक किजिए।
Step 3 :- अब Scanning स्टार्ट हो जाएगी और जो भी फोटोज आपके फ़ोन में से डिलीट हुए होंगे वो सारे धीरेधीरे आपके सामने आने लगेंगे।
Step 4 :- अब Scanning बंद होने बाद आप जो भी फोटोज Recover करना चाहते हे उस पर क्लिक करके Restore Image पर क्लिक कीजिये। आपकी फोटोज Restore हो जायगी।
ये बात हो गयी एप्लीकेशन के बारे में अब में आपको एक ऐसे Software के बारे में बताऊंगी जिससे आप अपने Android फ़ोन में Delete हुआ जरुरी Data को Recover कर सकते है।
इस Software का नाम है Ease Us MobiSaver Data Recover Software तो चलिए स्टार्ट करते है।
Step 1 :- सबसे पहले आपको इस सॉफ्टवेयर को Download करना होगा उसके बाद अपने Computer में Install करना होगा। वैसे तो ये सॉफ्टवेयर Android के लिए $40 का है और Windows के लिए $70 का है परन्तु आपको इसका फ्री Version भी मिल जायेगा उसके लिए आपको डाउनलोड के बटन पर क्लिक करना होगा।
Stap 2 :- Software को Computer में Install करने के बाद अपने मोबाइल को Computer से कनेक्ट करना होगा, आप अपने Android फ़ोन को USB केबल से भी कंप्यूटर के साथ कनेक्ट कर सकते है।
Step 3 :- उसके बाद आपको अपने फ़ोन की सेटिंग जाकर About Phone पर क्लिक कारना होगा।
Step 4 :- उसके बाद वहा आपको Build Number का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर तब तक क्लिक करते रहिये जब तक Developer On का ऑप्शन Show न हो, ज्यादातर 6 से 7 बार क्लिक करने पर Developer On का ऑप्शन Show हो जाता है।
Step 5 :- अब सेटिंग में जाकर जहा आपको Developer का ऑप्शन मिले उसको ओपन करके Developer को On कर दीजिए अब आपके सामने USB Debugging को ON कर दिजीये।
Step 6 :- अब जैसे ही आपका मोबाइल कनेक्ट होगा तो आपको कुछ Message दिखाई देगा उस Message पर क्लिक कर दीजिये।
Step 7 :- उसके बाद जैसे ही आपका मोबाइल फ़ोन Software से Connect होगा तो आपको मोबाइल का सभी Data दिखा कर पूछेगा की आपको कोनसे डॉक्यूमेंट को Recover करना है। आपको जिस भी Data को रिकवर करना हो उस पर क्लिक कर लजिए।
Step 8 :- अब आपका डाटा रिकवर होना शुरू हो जायेगा , पर में इसमें कितना टाइम लगेगा वो आपने जो भी Data सेलेक्ट किया है उसकी साइज पर Depend है। पा जितनी ज्यादा साइज का डाटा रिकवर करोगे उतना ज्यादा टाइम लगेगा।
Note :- पर में आपको बता दुकी अगर आपके फ़ोन में से वायरस के वजह से Data डिलीट हुआ है तो वो डाटा रिकवर नहीं होगा।
तो इस तरह आप अपने मोबाइल फ़ोन में डिलीट हुआ डाटा और फोटोज को रिकवर कर सकते है।
अगर
आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी हो तो इस पोस्ट को अपने Relative
, Friends के साथ और Social Media पर शेयर करना न भूले।
Friends, अगर आपको इस post को लेकर कोई भी confusion हैं तो सोचिये मत बस नीचें दिए हुए बॉक्स में कमेंट कर दीजिये , हम आपका confusion दूर करने में हो सके उतनी आपकी मदद करगें।
Thank You.
Bahut Achi Post Hai
ReplyDeleteThank You Dilip Mothariya
Deletenice post bahut achi tarah se samja ya detail me post he.click here
ReplyDeleteThank You Jig K
Deleteबेहतरीन लेख .... तारीफ-ए-काबिल .... Share करने के लिए धन्यवाद...!! :) :)
ReplyDeleteThank You HINDINDIA
DeleteGood information.
ReplyDeletehttp://www.digihelpguru.in