Hello Frinds, आज में आपके सामने एक ऐसी Trick लेकर आयी हु जिसे पढ़कर आप खुश हो जायेंगे। नमस्ते मेरा नाम Sunita है। इस पोस्ट में आपको ऐसी ट्रिक के बारे में बताने वाली हु जिसके जरिये आप एक Mobile से दूसरे Mobile में चार्जिंग कर सकते है।
दोस्तों आपने अब तक सुना होगा की कैसे हम एक Mobile से दूसरे Mobile में Balance Transfer कर सकते है और आपने ये कई बार किया भी होगा पर आज में आपको जो Trick बताने वाली हु वो बहोत ही बढ़िया ट्रिक है। तो दोस्तों अब ज्यादा देर न करते हुए में आपको इस ट्रिक के बारे में बताने जा रही हु। तो चलिए Start करते है।
Ak Mobile Se Dusre Mobile Me Charging Kaise Kare |
Ak Mobile से दूसरे Mobile में Charging कैसे करे.
दोस्तों ये ट्रिक ऐसी ही जो आपको बहोत काम आने वाली है। आप सोचिये की आप कही बाहर long travelling पर हो तो starting में हमारी phone की battery फूल चार्ज होती पर धीरे धीरे कम होने लगती है। इस टाइम पर अगर आपके पास Power Bank है तो बहोत ही अच्छा है पर जिसके पास power बैंक नहीं है वो तो बड़ी मुसीबत में फस जायेगा। क्योंकि आज के इस जमाने में जैसे हमारी रोटी , कपड़ा और मकान जरूरत है वैसे ही मोबाइल एक जरूरत बन गया है।
Ak Phone से दूसरे Phone में Charging करने के लिए आपको निचे दी हुई चीज़ो की जरूरत पड़ेगी।
- दो Mobile
- OTG Cable
- USB Cable (Data Cable)
2 Mobile :- दोस्तों आप सब Mobile के बारे तो जानते ही होंगे But में आपको सिर्फ इतना ही बताना चाहती हु की आपके पास दो मोबाइल है उसमे एक मोबाइल में फुल charging होना चाहिए और दूसरे मोबाइल में Law बैटरी होनी चाइये। में बस इतना कहना चाहती हु की जिस मोबाइल में से आप चार्जिंग करते है उसकी बैटरी दूसरे मोबाइल से जयादा होनी चाहिए।
USB Cable (Data Cable):- दोस्तों मुझे पक्का यकीन है की आप सब डाटा केबल के बारे में जानते ही होंगे। डाटा Cable के बारे में बच्चे बच्चे को मालूम है की इसके जरिये हम मोबाइल में Charging कर सकते है और Phone को Computer के साथ Connect करके मोबाइल मे से Computer में और Computer में से Mobile में डाटा ट्रांसफर कर सकते है।
USB Cable |
OTG Cable :- OTG Cable बात करे की इसके जरिये आप अपने मोबाइल को Pen-drive के साथ कनेक्ट कर सकते है पर उसके लिए आपका मोबाइल OTG सपोर्ट करना चाहिए। इसके जरिये आप अपने Pen drive में जो भी फाइल है उसको मोबाइल में और मोबाइल की Pen drive में ट्रांसफर कर सकते है।
OTG Cable |
Frinds, आपको एक निचे Photo दिखेगी उसमे देख सकते है की हमारे पास 2 मोबाइल है⇒ एक जिसमे से हम दूसरा मोबाइल चार्ज करने वाले है और दूसरा जिसको हम चार्ज करने वाले है. ⇒ OTG केबल ⇒ USB Cable है।
Ak Mobile Se Dusre Mobile Me Charging Kaise Kare |
अब आपको OTG Cable को USB Cable से कनेक्ट करना है और जो OTG का Port है उसको जिस मोबाइल से हम Mobile चार्ज करने वाले है यानिकि की जो Donor मोबाइल है उसमे कनेक्ट करना है और USB केबल की जो छोटी पिन है उसको जिस मोबाइल में Charging करना है यानिकि Receiver Mobile में कनेक्ट करना है। अब पूरा Proper Connection हो जाने के बाद Donor मोबाइल में चार्जिंग Receiver मोबाइल में ट्रांसफर होना शुरू हो जायेगा।
इस ट्रिक जरिये आपकी Emergency में भी मोबाइल चार्ज कर सकते है।
Friends,अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी हो तो इस पोस्ट को अपने Relative , Friends के साथ और Social Media पर शेयर कीजिये ।
अगर आपको इस Post को लेकर कोई भी confusion हैं तो सोचिये मत बस नीचें दिए हुए बॉक्स में कमेंट कर दीजिये , हम आपकाconfusion दूर करने में हो सके उतनी आपकी मदद करगें।
Thank You.
Nice information
ReplyDeletethank you shiv
DeleteKya jo donor hai Usme receiver se jyada charging hona anivarya hai to hi charge hoga ya aesa naa hone pe bhi charge hoga please some information give me.
ReplyDeletemera mobile otg support nahin karta hain kya kare ?
ReplyDelete