Hello Friends, क्या आप अपनी Website या ब्लॉग Safe है या Unsafe वो कैसे जाने और उसके तरीके ढूंढ रहे, अगर हां तो ये पोस्ट आपके लिये है।नमस्ते मेरा नाम Sunita है। आज इस पोस्ट में हम आपकी Website सेफ है या नहीं और आपकी वेबसाइट पर कोई Malware या कोई हैकर का Attack हुआ या नहीं उसके बारे में जानेंगे।में आपको इसकी पूरी जानकारी हिंदी में देने वाली हु।
आप सभी चाहते की आपकी वेबसाइट या ब्लॉग हमेशा सेफ रहे हमारी वेबसाइट या ब्लॉग में कभी कोई Problem न आये। अगर आप कोई भी वेबसाइट पर विजिट करते हो तो वो वेबसाइट सेफ ही या नहीं और उस वेबसाइट से आप जो भी फाइल Download करते हो तो आपको पता कर लेना चाहिए की वो वेबसाइट आपके लिए सेफ है या नहीं उस वेबसाइट से आपो कोई प्रॉब्लम तो नहीं होगा।
अब में जो आपको जो आपको Site बताने वाला हु वो Public साइट है उसको कोई भी इस्तेमाल कर सकता है। तो चलिए Start करते है।
Website सेफ है या नहीं उसका पता कैसे लगाए।
|
Website और Website का Content सेफ है या नहीं उसका पता कैसे लगाए।
Step 1 :- सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या मोबाइल में ब्राउज़र ओपन करना होगा और सर्च करना होगा Safe Browsing Site Status और आप निचे दी हुई लिंक से भी डायरेक्ट ओपन कर सकते है।
Step 2 :- ओपन होने के बाद आपको अपनी वेबसाइट का URL डालना होगा जहा पर Check site status वहा पर और फिर Enter कर देना है या सर्च के Button पर क्लिक करना है।
Step 3 :- आपको थोड़ी ही देर में आपकी वेबसाइट का रिपोर्ट मिल जायेगा। अगर आपकी Website सेफ होगी तो No Unsafe Content Found लिखा हुआ आपको दिखाई देगा और अगर आपकी वेबसाइट में या उसमे कोई भी कंटेंट Unsafe है तो आपके सामने स्क्रीन पर आपको Warning दिखाई देगी की ये website या ये कंटेंट आपके लिए Unsafe है।
तो Friends ये थी वेबसाइट सेफ है या नहीं उसकी टिप्स इसके जरिए आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल को ऐसी unsafe वेबसाइट से बचा सकते है।
अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी हो तो इस पोस्ट को अपने
Relative , Friends के साथ और Social Media पर शेयर करना न भूले।
Friends, अगर आपको इस post को लेकर कोई भी confusion हैं तो सोचिये मत बस नीचें दिए हुए बॉक्स में कमेंट कर दीजिये , हम आपका confusion दूर करने में हो सके उतनी आपकी मदद करगें।
Thank You.
No comments