हेलो फ्रैंड्स, मेर नाम सुनीता है। आज में आपको अपने ब्लॉग की ट्रैफिक कैसे बढ़ाये उसके बारे में बताने वाली हु। में ये पोस्ट इस लिए लिख रही हु क्योंकि सोशल मिडिया पर ब्लॉगर फ्रैंड्स है जो वो मुझे अक्सर पूछा करते है की वो अपना ब्लॉग की ट्रैफिक कैसे बढ़ाये ? 

क्योंकि ऑनलाइन बिज़नेस कोई भी वो चाहे ब्लॉगर हो या इ - कॉमर्स ये सभी बिज़नेस के लिए हाई ट्रैफिक की जरूरत होती ही है। अगर इ-कॉमर्स साइट पर हाई ट्रैफिक नहीं है तो वो कंपनी ज्यादा दिन नहीं चल पायेगी वैसे ही ब्लॉग्गिंग भी पूरी तरह हाई ट्रैफिक ऊपर पर निर्भर है। 

जिस ब्लॉग पर जितना ज्यादा ट्रैफिक होगा वो ब्लॉग सबसे ज्यादा पॉपुलर और अच्छा होगा। इस पोस्ट में आपको अपने ब्लॉग की ट्रैफिक कैसे बढ़ाये उसके बारे में कुछ सिंपल टिप्स दी जाएगी जिसे जरिये आप अपने ब्लॉग की ट्रैफिक काफी हद तक बढ़ा सकते है। तो चलिए स्टार्ट करते है। 
Blog Ki Traffic Kaise Badhaye Popular Tips {Increase Blog Traffic}

ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ाने के पॉपुलर टिप्स 

टिप्स 1 :- सोशल मीडिया पर शेयर करे 

आप अपने ब्लॉग को सोशल मिडिया पर शेयर करे जैसे की गूगल + पेज में, फेसबुक पेज और व्हॉट्स अप्प ग्रुप में। आप अपने ब्लॉग में सोशल मीडिया शेयर बटन का यूज़ करे जिसे आपके जो विजिटर है वो आपकी पोस्ट को शेयर कर सके। 

आप दूसरे ब्लॉग की पोस्ट में जाकर कमेंट कर दीजिये जिसे आपको वहा से बैकलिंक मिल जाएगी। ऐसा करने से उस ब्लॉग में जो भी विजिटर आएंगे वो कमेंट देखेंगे तो वहा से वो आपके ब्लॉग तक पहुंच सकते है। 

टिप्स 2 :- हाई Quality पोस्ट लिखे 

हाई Quality पोस्ट से मेरा मतलब है सबसे ज्यादा सर्च किये जाने वाले कीवर्ड का उपयोग करके पोस्ट लिखे। आप सबसे बढ़िया पोस्ट लिखेंगे तो जो भी विजिटर आपके ब्लॉग उपर एक बार पढ़ने के लिए आएगा वो आपकी पोस्ट पढ़कर ही आपके ब्लॉग का फैन बन जायेगा और वो दूसरी बार जरूर आना चाहेगा। 

ज्यादा ट्रैफिक पाने के लिए आपकी हर पोस्ट में मिनिमम 1500 वर्ड तो होने ही चाहिए। आपकी पोस्ट जितनी अच्छी और ज्यादा वर्ड वाली होगी उतना ही आपके ब्लॉग को सर्च इंजन से ज्यादा ट्रैफिक मिलेगा। आप अपनी पोस्ट शोर्ट भी लिख सकते हो पर आप जो भी शोर्ट पोस्ट लिखे उसमे 10 या 20  बड़ी पोस्ट से बेहतर जानकारी होनी चाहिए। में आपको Example दू तो जैसे की आप किसी ट्रिक्स या किसी एप्लीकेशन के बारे में लिख सकते है। 

टिप्स 3 :- अच्छा और जल्द ओपन होने वाले टेम्पलेट का उपयोग करे 

हर विजिटर यह चाहता है की वो जो भी ब्लॉग ओपन करे वो जल्द ओपन हो क्योंकि अगर आपका ब्लॉग ओपन होने में ज्यादा वक्त लेगा तो वो आपके ब्लॉग से चला जायेगा और दूसरी बार आएगा भी नही। इसलिए ये जरुरी है की आपका ब्लॉग फ़ास्ट ओपन हो और आपके ब्लॉग दिखने में अच्छा लगे। 

टिप्स 4 :- आप अपने ब्लॉग पर आयी कम्मेंट का जवाब दे 

अगर आप अपने ब्लॉग पर आयी कमेंट का जवाब  देंगे तो आपका आपके ब्लॉग पर आये विजिटर के साथ अच्छा रिलेशन बनेगा। इसे ये होगा की आपके ब्लॉग पर जो भी विजिटर आते है वो उनको ज्यादा अच्छा लगेगा और वो दूसरी बार आपके ब्लॉग पर जरूर आएगा क्योंकि उसको आपके ब्लॉग पर उसके सभी सवालों के जवाब मिल जाते है। 

टिप्स 5 :- अच्छा फोटो का उपयोग करे 

आप अपने ब्लॉग के पोस्ट में अच्छी फोटो का उपयोग करे जिसे देखकर लोग आपके ब्लॉग के फैन बन जाये। और आप अपने पोस्ट मे जो भी फोटो का उपयोग करे वो आपकी खुद की बनाई हुई हो या फिर फ्री फोटो वाली जो वेबसाइट है वहा से डाउनलोड करके आप यूज़ कर सकते है। और  कॉपीराइट फोटो का बिलकुल उपयोग न करे क्योंकि उसे आपका एडसेन्स अकाउंट  बैन हो सकता है। 

टिप्स 6 :- दूसरे ब्लॉग पर जाकर गेस्ट पोस्ट करे 

आपके ब्लॉग का जो टॉपिक है उसे टॉपिक से रिलेटेड जो पॉपुलर और हाई रैंक वाले ब्लॉग है। जिन पर बहोत ज्यादा व्यूज और कमेंट आते है आप वैसे ब्लॉग पर गेस्ट  पोस्ट करेंगे तो आप का ट्रैफिक बहोत ज्यादा बढ़ जायेगा। ये गेस्ट पोस्ट वाला जो टॉपिक है  ये बहोत ही बढ़िया है इसे आप सोच भी नहीं सकते उतना ट्रैफिक आपको मिलेगा। 

टिप्स 7 :- अपने ब्लॉग की एप्लीकेशन 

आप अपने ब्लॉग की एप्लीकेशन बनवाले और उसको प्लेस्टोरे पर पब्लिश कर दे  क्योंकि आज की जनेरेशन के जो यूजर है वो सबेस ज्यादा फ़ोन का उपयोग करते है। आप अपने ब्लॉग की एप्लीकेशन किसी अप्प डेवेलपर से बनावा सकते हैं। आपको एप्लीकेशन जैरिये भी ज्यादा ट्रैफिक मिलेगा। 

यह पढ़े :- एप्लीकेशन कैसे बनाये 


टिप्स 8 :- पुराने पोस्ट को अपडेट करे 

आपके ब्लॉग पर जो पुरानी पोस्ट है उनको आप टाइम पे अपडेट करते रहे और उसमे में नए बदलाव करते रहे। अगर आपकी पुरानी पोस्ट में कम वर्ड है तो आप उसमे ज्यादा वर्ड डाले इसे ये होगा की आपकी पोस्ट सर्च रैंकिंग में ऊपर आएगी। 

तो फ्रैंड्स ये कुछ ऐसी टिप्स है जिसके जरिये आप अपने ब्लॉग की ट्रैफिक काफी हद तक बढ़ा सकते है।  


Friends,अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी हो तो इस पोस्ट को अपने Relative , Friends के साथ और Social Media पर  शेयर कीजिये  

अगर आपको इस Post को लेकर कोई भी confusion हैं तो सोचिये मत बस नीचें दिए हुए बॉक्स में कमेंट कर दीजिये , हम आपका 
confusion दूर करने में हो सके उतनी आपकी मदद करगें। 


Blog Ki Traffic Kaise Badhaye Popular Tips

हेलो फ्रैंड्स, मेर नाम सुनीता है। आज में आपको अपने ब्लॉग की ट्रैफिक कैसे बढ़ाये उसके बारे में बताने वाली हु। में ये पोस्ट इस लिए लिख रही हु क्योंकि सोशल मिडिया पर ब्लॉगर फ्रैंड्स है जो वो मुझे अक्सर पूछा करते है की वो अपना ब्लॉग की ट्रैफिक कैसे बढ़ाये ? 

क्योंकि ऑनलाइन बिज़नेस कोई भी वो चाहे ब्लॉगर हो या इ - कॉमर्स ये सभी बिज़नेस के लिए हाई ट्रैफिक की जरूरत होती ही है। अगर इ-कॉमर्स साइट पर हाई ट्रैफिक नहीं है तो वो कंपनी ज्यादा दिन नहीं चल पायेगी वैसे ही ब्लॉग्गिंग भी पूरी तरह हाई ट्रैफिक ऊपर पर निर्भर है। 

जिस ब्लॉग पर जितना ज्यादा ट्रैफिक होगा वो ब्लॉग सबसे ज्यादा पॉपुलर और अच्छा होगा। इस पोस्ट में आपको अपने ब्लॉग की ट्रैफिक कैसे बढ़ाये उसके बारे में कुछ सिंपल टिप्स दी जाएगी जिसे जरिये आप अपने ब्लॉग की ट्रैफिक काफी हद तक बढ़ा सकते है। तो चलिए स्टार्ट करते है। 
Blog Ki Traffic Kaise Badhaye Popular Tips {Increase Blog Traffic}

ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ाने के पॉपुलर टिप्स 

टिप्स 1 :- सोशल मीडिया पर शेयर करे 

आप अपने ब्लॉग को सोशल मिडिया पर शेयर करे जैसे की गूगल + पेज में, फेसबुक पेज और व्हॉट्स अप्प ग्रुप में। आप अपने ब्लॉग में सोशल मीडिया शेयर बटन का यूज़ करे जिसे आपके जो विजिटर है वो आपकी पोस्ट को शेयर कर सके। 

आप दूसरे ब्लॉग की पोस्ट में जाकर कमेंट कर दीजिये जिसे आपको वहा से बैकलिंक मिल जाएगी। ऐसा करने से उस ब्लॉग में जो भी विजिटर आएंगे वो कमेंट देखेंगे तो वहा से वो आपके ब्लॉग तक पहुंच सकते है। 

टिप्स 2 :- हाई Quality पोस्ट लिखे 

हाई Quality पोस्ट से मेरा मतलब है सबसे ज्यादा सर्च किये जाने वाले कीवर्ड का उपयोग करके पोस्ट लिखे। आप सबसे बढ़िया पोस्ट लिखेंगे तो जो भी विजिटर आपके ब्लॉग उपर एक बार पढ़ने के लिए आएगा वो आपकी पोस्ट पढ़कर ही आपके ब्लॉग का फैन बन जायेगा और वो दूसरी बार जरूर आना चाहेगा। 

ज्यादा ट्रैफिक पाने के लिए आपकी हर पोस्ट में मिनिमम 1500 वर्ड तो होने ही चाहिए। आपकी पोस्ट जितनी अच्छी और ज्यादा वर्ड वाली होगी उतना ही आपके ब्लॉग को सर्च इंजन से ज्यादा ट्रैफिक मिलेगा। आप अपनी पोस्ट शोर्ट भी लिख सकते हो पर आप जो भी शोर्ट पोस्ट लिखे उसमे 10 या 20  बड़ी पोस्ट से बेहतर जानकारी होनी चाहिए। में आपको Example दू तो जैसे की आप किसी ट्रिक्स या किसी एप्लीकेशन के बारे में लिख सकते है। 

टिप्स 3 :- अच्छा और जल्द ओपन होने वाले टेम्पलेट का उपयोग करे 

हर विजिटर यह चाहता है की वो जो भी ब्लॉग ओपन करे वो जल्द ओपन हो क्योंकि अगर आपका ब्लॉग ओपन होने में ज्यादा वक्त लेगा तो वो आपके ब्लॉग से चला जायेगा और दूसरी बार आएगा भी नही। इसलिए ये जरुरी है की आपका ब्लॉग फ़ास्ट ओपन हो और आपके ब्लॉग दिखने में अच्छा लगे। 

टिप्स 4 :- आप अपने ब्लॉग पर आयी कम्मेंट का जवाब दे 

अगर आप अपने ब्लॉग पर आयी कमेंट का जवाब  देंगे तो आपका आपके ब्लॉग पर आये विजिटर के साथ अच्छा रिलेशन बनेगा। इसे ये होगा की आपके ब्लॉग पर जो भी विजिटर आते है वो उनको ज्यादा अच्छा लगेगा और वो दूसरी बार आपके ब्लॉग पर जरूर आएगा क्योंकि उसको आपके ब्लॉग पर उसके सभी सवालों के जवाब मिल जाते है। 

टिप्स 5 :- अच्छा फोटो का उपयोग करे 

आप अपने ब्लॉग के पोस्ट में अच्छी फोटो का उपयोग करे जिसे देखकर लोग आपके ब्लॉग के फैन बन जाये। और आप अपने पोस्ट मे जो भी फोटो का उपयोग करे वो आपकी खुद की बनाई हुई हो या फिर फ्री फोटो वाली जो वेबसाइट है वहा से डाउनलोड करके आप यूज़ कर सकते है। और  कॉपीराइट फोटो का बिलकुल उपयोग न करे क्योंकि उसे आपका एडसेन्स अकाउंट  बैन हो सकता है। 

टिप्स 6 :- दूसरे ब्लॉग पर जाकर गेस्ट पोस्ट करे 

आपके ब्लॉग का जो टॉपिक है उसे टॉपिक से रिलेटेड जो पॉपुलर और हाई रैंक वाले ब्लॉग है। जिन पर बहोत ज्यादा व्यूज और कमेंट आते है आप वैसे ब्लॉग पर गेस्ट  पोस्ट करेंगे तो आप का ट्रैफिक बहोत ज्यादा बढ़ जायेगा। ये गेस्ट पोस्ट वाला जो टॉपिक है  ये बहोत ही बढ़िया है इसे आप सोच भी नहीं सकते उतना ट्रैफिक आपको मिलेगा। 

टिप्स 7 :- अपने ब्लॉग की एप्लीकेशन 

आप अपने ब्लॉग की एप्लीकेशन बनवाले और उसको प्लेस्टोरे पर पब्लिश कर दे  क्योंकि आज की जनेरेशन के जो यूजर है वो सबेस ज्यादा फ़ोन का उपयोग करते है। आप अपने ब्लॉग की एप्लीकेशन किसी अप्प डेवेलपर से बनावा सकते हैं। आपको एप्लीकेशन जैरिये भी ज्यादा ट्रैफिक मिलेगा। 

यह पढ़े :- एप्लीकेशन कैसे बनाये 


टिप्स 8 :- पुराने पोस्ट को अपडेट करे 

आपके ब्लॉग पर जो पुरानी पोस्ट है उनको आप टाइम पे अपडेट करते रहे और उसमे में नए बदलाव करते रहे। अगर आपकी पुरानी पोस्ट में कम वर्ड है तो आप उसमे ज्यादा वर्ड डाले इसे ये होगा की आपकी पोस्ट सर्च रैंकिंग में ऊपर आएगी। 

तो फ्रैंड्स ये कुछ ऐसी टिप्स है जिसके जरिये आप अपने ब्लॉग की ट्रैफिक काफी हद तक बढ़ा सकते है।  


Friends,अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी हो तो इस पोस्ट को अपने Relative , Friends के साथ और Social Media पर  शेयर कीजिये  

अगर आपको इस Post को लेकर कोई भी confusion हैं तो सोचिये मत बस नीचें दिए हुए बॉक्स में कमेंट कर दीजिये , हम आपका 
confusion दूर करने में हो सके उतनी आपकी मदद करगें। 


No comments