हेलो फ्रेंड्स आज इस पोस्ट हम आपको बताने वाले है की ब्लॉग के लिए गूगल Adsense Approve कैसे करे। अब गूगल Adsense को Approve करना बहोत ही आसान हो गया। 

दोस्तों आप सब जानते है की एडसेन्स सबसे ज्यादा पैसे देने वाला एडवरटाइजिंग प्लेटफॉर्म है। इसलिए सभी ब्लॉगर का  एक ही सपना होता है की उनका ब्लॉग गूगल एडसेन्स से Approve हो  जाये और उनके ब्लॉग पर एडसेन्स की ऐड दिखाई दे। उसके लिए आपको सिर्फ गूगल एडसेन्स की जो terms and condition है उनको फॉलो करना पड़ेगा। 

अगर आप निचे जो भी इन्फॉर्मेशन दी गई है उसको apply करंगे तो आपका ब्लॉग पर एडसेंसे बहोत जल्द approve हो जायेगा। तो चलिए स्टार्ट करते है। 

Adsense Account  Approve

ब्लॉग को गूगल एडसेंसे से Approve कैसे कराये फुल गाइड 

(1) अच्छा और फ़ास्ट टेम्पलेट 

अपने ब्लॉग के लीये अच्छा और जल्द ओपन होना वाला टेम्पट का उपयोग करे और आपका ब्लॉग एकदम क्लीन होना चाहिए। 

मेंने कई सारे ब्लॉग ऐसे देखे जो ओपन होने में 2 मिनट से ज्यादा वक्त लगा देते है क्योंकि वो ब्लॉगर अपने ब्लॉग को प्रोफेशनल दिखाने के लीए काफी हैवी टेम्पलेट का उपयोग करते है। ऐसा करके आप अपने ब्लॉग को एडसेंसे approve से दूर ले जा रहे है। आप अपने ब्लॉग के लिए हो सके तो एक दम सिंपल टेम्पलेट का उपयोग कीजिये जो बहोत जल्द ओपन होता हो। 

(2) ब्लॉग के लिए कस्टम डोमेन खरीदे 

आपको अपने ब्लॉग के लिए कस्टम डोमेन खरीदना पड़ेगा। कस्टम डोमेन का मतलब है आपके ब्लॉग के नाम के पीछे .com या  फिर  .in  होना चाहिए जैसे मेरे ब्लॉग का नाम है dhanmohan.com।  अगर आप अपने ब्लॉग पर कस्टम डोमेन नहीं लगाते है और blogname.blogspot.com वैसा ही रखते है तो कस्टम डोमेन के बिना आपके ब्लॉग पर एडसेन्स Approve होने के चान्सिस बहोत ही कम हो जाते है। 

(3) पेज का उपयोग 

आपको आपके ब्लॉग पर कुछ पेज बनाने होंगे क्योंकि आपको इसे बहोत मदद मिलेगी। उन पेज का नाम है contact us, about us, privacy policy और disclamir. ये सब पेज इसलिए बहोत जरुरी है क्योंकि इससे गूगल एडसेंसे को आपके बारे में और आपके ब्लॉग के बारे में पता चलेगा। 

इसलिए ये सभी पेज आपके ब्लॉग पर होना बहोत ही जरुरी है। 

(4) अच्छा और हाई quality पोस्ट 

आपके ब्लॉग को adsense से approve करने के लिए ये पॉइंट सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।  और ये जो में बता रहा हु वो मेरे भाई ने try किया था और उसका ब्लॉग कुछ टाइम पहले ही एडसेंसे दवरा approve हुआ है। तो वो  टिप्स हम आपको अब बताने  वाले है। इसके लिए आपके ब्लॉग पर मिनमम 50 से 60 बढ़िया पोस्ट होनी चाहिए और  हर पोस्ट मिनमम 1000 से 1500 वर्ड की होनी चाहिए।

आप जो पोस्ट लिखे वो यूनिक हो क्योंकि ऐसे ब्लॉग को जल्द approve मिल जाता है। एक और बात की अगर आप इंडिया में है तो आपका ब्लॉग 6 month पुराना होना चाहिए। पर ऐसा नहीं है की 6 month के बाद ही  आपका ब्लॉग एडसेंसे से approve होगाया approve मिलेगा क्योंकि मेने ऐसे कई ब्लॉगर देखे है जिनका सिर्फ 2 month में ही उनका ब्लॉग approve हो गया था। क्योंकि उनका ब्लॉग पर text कंटेंट ज्यादा थे और  उनकी सभी पोस्ट यूनिक थी। इसलिए उनका ब्लॉग 6 month से पहले approve हो गया था। 

(5) कॉपीराइट फोटो का यूज़ न करे 

आप अपने ब्लॉग पर  गूगल से कोई भी इमेज/फोटो को डाउनलोड करके अपने ब्लॉग पर नहीं लगा सकते क्योंकि ये गूगल एडसेंसे की नियम के विरुद्ध है इसे आपका ब्लॉग पर एडसेंस Approve नहीं होने के चांसिस बढ़ सकते है। 

(6) कोई पोस्ट कॉपी ना केरे 

अगर आप अपना ब्लॉग बनाकर पैसा कामना चाहते है तो आप जानते ही होंगे की पैसा कामना आसान नही है बहोत महेनत करनी पड़ती है। किसी की महेनत को कॉपी करके आप कभी पैसा नहीं कमा सकते क्योंकि कॉपी की हुई पोस्ट पर एडसेंसे कभी approve होता ही नहीं है। 

तो फ्रैंड्स ये कुछ ऐसी टिप्स है जिसके जरिये आप अपने ब्लॉग पर गूगल एडसेंसे को approve कर सकते है। और आप सबका एडसेन्स अकाउंट जल्द से जल्द approve हो जाये ऐसी मेरी कामना है। 


Friends,अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी हो तो इस पोस्ट को अपने Friends के साथ और Social Media पर जरूर शेयर कीजिये  

अगर आपको इस Post को लेकर कोई भी confusion हैं तो सोचिये मत बस नीचें दिए हुए बॉक्स में कमेंट कर दीजिये , हम आपका 
confusion दूर करने में हो सके उतनी आपकी मदद करगें। 

Google Adsense Account Ko Approve Kaise Kre Full Guide

हेलो फ्रेंड्स आज इस पोस्ट हम आपको बताने वाले है की ब्लॉग के लिए गूगल Adsense Approve कैसे करे। अब गूगल Adsense को Approve करना बहोत ही आसान हो गया। 

दोस्तों आप सब जानते है की एडसेन्स सबसे ज्यादा पैसे देने वाला एडवरटाइजिंग प्लेटफॉर्म है। इसलिए सभी ब्लॉगर का  एक ही सपना होता है की उनका ब्लॉग गूगल एडसेन्स से Approve हो  जाये और उनके ब्लॉग पर एडसेन्स की ऐड दिखाई दे। उसके लिए आपको सिर्फ गूगल एडसेन्स की जो terms and condition है उनको फॉलो करना पड़ेगा। 

अगर आप निचे जो भी इन्फॉर्मेशन दी गई है उसको apply करंगे तो आपका ब्लॉग पर एडसेंसे बहोत जल्द approve हो जायेगा। तो चलिए स्टार्ट करते है। 

Adsense Account  Approve

ब्लॉग को गूगल एडसेंसे से Approve कैसे कराये फुल गाइड 

(1) अच्छा और फ़ास्ट टेम्पलेट 

अपने ब्लॉग के लीये अच्छा और जल्द ओपन होना वाला टेम्पट का उपयोग करे और आपका ब्लॉग एकदम क्लीन होना चाहिए। 

मेंने कई सारे ब्लॉग ऐसे देखे जो ओपन होने में 2 मिनट से ज्यादा वक्त लगा देते है क्योंकि वो ब्लॉगर अपने ब्लॉग को प्रोफेशनल दिखाने के लीए काफी हैवी टेम्पलेट का उपयोग करते है। ऐसा करके आप अपने ब्लॉग को एडसेंसे approve से दूर ले जा रहे है। आप अपने ब्लॉग के लिए हो सके तो एक दम सिंपल टेम्पलेट का उपयोग कीजिये जो बहोत जल्द ओपन होता हो। 

(2) ब्लॉग के लिए कस्टम डोमेन खरीदे 

आपको अपने ब्लॉग के लिए कस्टम डोमेन खरीदना पड़ेगा। कस्टम डोमेन का मतलब है आपके ब्लॉग के नाम के पीछे .com या  फिर  .in  होना चाहिए जैसे मेरे ब्लॉग का नाम है dhanmohan.com।  अगर आप अपने ब्लॉग पर कस्टम डोमेन नहीं लगाते है और blogname.blogspot.com वैसा ही रखते है तो कस्टम डोमेन के बिना आपके ब्लॉग पर एडसेन्स Approve होने के चान्सिस बहोत ही कम हो जाते है। 

(3) पेज का उपयोग 

आपको आपके ब्लॉग पर कुछ पेज बनाने होंगे क्योंकि आपको इसे बहोत मदद मिलेगी। उन पेज का नाम है contact us, about us, privacy policy और disclamir. ये सब पेज इसलिए बहोत जरुरी है क्योंकि इससे गूगल एडसेंसे को आपके बारे में और आपके ब्लॉग के बारे में पता चलेगा। 

इसलिए ये सभी पेज आपके ब्लॉग पर होना बहोत ही जरुरी है। 

(4) अच्छा और हाई quality पोस्ट 

आपके ब्लॉग को adsense से approve करने के लिए ये पॉइंट सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।  और ये जो में बता रहा हु वो मेरे भाई ने try किया था और उसका ब्लॉग कुछ टाइम पहले ही एडसेंसे दवरा approve हुआ है। तो वो  टिप्स हम आपको अब बताने  वाले है। इसके लिए आपके ब्लॉग पर मिनमम 50 से 60 बढ़िया पोस्ट होनी चाहिए और  हर पोस्ट मिनमम 1000 से 1500 वर्ड की होनी चाहिए।

आप जो पोस्ट लिखे वो यूनिक हो क्योंकि ऐसे ब्लॉग को जल्द approve मिल जाता है। एक और बात की अगर आप इंडिया में है तो आपका ब्लॉग 6 month पुराना होना चाहिए। पर ऐसा नहीं है की 6 month के बाद ही  आपका ब्लॉग एडसेंसे से approve होगाया approve मिलेगा क्योंकि मेने ऐसे कई ब्लॉगर देखे है जिनका सिर्फ 2 month में ही उनका ब्लॉग approve हो गया था। क्योंकि उनका ब्लॉग पर text कंटेंट ज्यादा थे और  उनकी सभी पोस्ट यूनिक थी। इसलिए उनका ब्लॉग 6 month से पहले approve हो गया था। 

(5) कॉपीराइट फोटो का यूज़ न करे 

आप अपने ब्लॉग पर  गूगल से कोई भी इमेज/फोटो को डाउनलोड करके अपने ब्लॉग पर नहीं लगा सकते क्योंकि ये गूगल एडसेंसे की नियम के विरुद्ध है इसे आपका ब्लॉग पर एडसेंस Approve नहीं होने के चांसिस बढ़ सकते है। 

(6) कोई पोस्ट कॉपी ना केरे 

अगर आप अपना ब्लॉग बनाकर पैसा कामना चाहते है तो आप जानते ही होंगे की पैसा कामना आसान नही है बहोत महेनत करनी पड़ती है। किसी की महेनत को कॉपी करके आप कभी पैसा नहीं कमा सकते क्योंकि कॉपी की हुई पोस्ट पर एडसेंसे कभी approve होता ही नहीं है। 

तो फ्रैंड्स ये कुछ ऐसी टिप्स है जिसके जरिये आप अपने ब्लॉग पर गूगल एडसेंसे को approve कर सकते है। और आप सबका एडसेन्स अकाउंट जल्द से जल्द approve हो जाये ऐसी मेरी कामना है। 


Friends,अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी हो तो इस पोस्ट को अपने Friends के साथ और Social Media पर जरूर शेयर कीजिये  

अगर आपको इस Post को लेकर कोई भी confusion हैं तो सोचिये मत बस नीचें दिए हुए बॉक्स में कमेंट कर दीजिये , हम आपका 
confusion दूर करने में हो सके उतनी आपकी मदद करगें। 

4 comments:

  1. Anonymous8:47 am

    www.Gujaratbook.in

    ReplyDelete
    Replies
    1. apka blog accha hai . thank you for visit on my blog

      Delete
    2. Thank YOU VICHAR SHAKTI. aese hi hamare blog par visit karte rahe.

      Delete