हेलो फ्रेंड्स आज हम आपको Top 9 Screen Recorder Android Applications के बारे में बताने वाले है। आप सब जानते ही होंगे की कुछ टाइम पहले किसीने मोबाइल के बारे में भी नहीं सुना था। पहले ऐसी कोई Android Applications भी नहीं थी जिसके जरिये हम अपनी मोबाइल की स्क्रीन को Record कर सके पर जैसे जैसे टेक्नोलॉजी एडवांस होती गई वैसे नए नए इन्वेंशन होते गए। और नई नई Android Applications भी बनती गई। और Android Mobile की स्क्रीन को रिकॉर्ड करना बहोत ही आसान हो गया है।
इंटरनेट पर आपको मोबाइल की स्क्रीन को रिकॉर्ड करने की ऐसी कई सारी Android Applications मिल जाएगी। पर उसमे कुछ ऐसी एप्लीकेशन भी होंगी जिससे आप बेहतर तरीके से स्क्रीन को रिकॉर्ड नहीं कर सकते। इसलिए आज हम यहाँ आपको बेस्ट स्क्रीन रिकॉर्डर Android Applications के बारे में बताने वाले है। तो चलिए स्टार्ट करते है।
Top 9 Screen Recorder Android Applications
|
Top 9 Screen Recorder Android Applications
ये सभी एप्लीकेशन को हमने खुद use किया है। और जो बेस्ट Top 9 Android Applications है screen रिकॉर्डिंग करनी की वो आपको हम बताने वाले है।
(1) AZ Screen Recorder :- Download
AZ Screen Recorder |
इस एप्लीकेशन की बढिया बात यह है की इस एप्लीकेशन के लिए मोबाइल को रुट करना नहीं पड़ेगा।
(2) Unlimited Screen Recorder :- Download
Unlimited Screen Recorder |
(3) Mobizen Screen Recorder :- Download
Mobizen Screen Recorder |
और इस एप्लीकेशन की खास बात यह की अप्प इसके जरिये अपने फेस को भी रिकॉर्ड कर सकते है क्योंकि इस में face-cam का ऑप्शन दिया गया है। इस एप्लीकेशन का उपयोग करने के लिए आपका मोबाइल रुट होना जरुरी नहीं है।
(4) ADV Screen Recorder :- Download
ADV Screen Recorder |
इसमें और कई सारे ऑप्शन दिए गए है जैसे की आप इसमें वीडियो ट्रिम्मिंग और कटिंग भी कर सकते है। इस एप्लीकेशन के जरिये आप फुल HD वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है। इसमें रिकॉर्डिंग के दो फ्यूचर दिए गए है एक है डिफ़ॉल्ट और दूसरा है एडवांस।
(5) REC Screen Recorder :- Download
REC Screen Recorder |
इस एप्लीकेशन में और एक नया ऑप्शन है ऑडियो का। अगर आप वीडियो के साथ ऑडियो को रिकॉर्ड नहीं करना चाहते है तो वो आप ऑडियो को बंद कर सकते है। और सभी एप्लीकेशन की तरह इसमें मोबाइल रुट होना जरुरी नहीं है। और अगर आपका मोबाइल लॉक हो जायेगा या बंद हो जायेगा तो ये एप्लीकेशन अपने आप बंद हो जाएगी और आपका वीडियो Save हो जायेगा। ये एप्लीकेशन के लिए कम से कम 4.4 version वाले फ़ोन होना जरुरी है।
(6) Telecine Screen Recorder :- Download
Telecine Screen Recorder |
(7) DU Recorder - Screen Recorder & Video Editor :- Download
DU Recorder |
इस एप्लीकेशन में पॉज का भी ऑप्शन भी है वीडियो को स्टॉप करने के लिए। इस एप्लीकेशन में फ्रंट कैमरा (facecam) का भी ऑप्शन है। आप शेक ( फ़ोन को हिलाके ) करके भी रिकॉर्डिंग को स्टॉप कर सकते है।
वीडियो एडिटिंग की बात करे तो इसमें काफी फ्यूचर दिए गए है। आप इसमें वीडियो को ट्रिम कर सकते है और वीडियो के बीचवाले हिस्से को रिमूव भी कर सकते है। इसमें आप एक से ज्यादा वीडियो को एक साथ जोड़ सकते है। बैकग्राउंड म्यूजिक भी ऐड कर सकते है। इसमें आप वीडियो को वॉल्यूम सेट कर सकते है , इंट्रो और outro ऐड कर सकते है, वीडियो की स्पीड चेंज कर सकते है और वीडियो को रोटेट भी कर सकते है।
(8) EZ Screen Recorder :- Download
EZ Screen Recorder |
(9) Lolipop Screen Recorder :- Download
Lolipop Screen Recorder |
तो फ्रैंड्स ये मोबाइल स्क्रीन रिकॉर्ड करने की कुछ ऐसी एप्लीकेशन है जिसको खुद हमने यूज़ किया है और उसके बाद आपके सामने लेकर ए है।
अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी हो तो इस पोस्ट को अपने Friends के साथ और Social Media पर जरूर शेयर कीजिये ।
अगर आपको इस Post को लेकर कोई भी confusion हैं तो सोचिये मत बस नीचें दिए हुए बॉक्स में कमेंट कर दीजिये , हम आपका confusion दूर करने में हो सके उतनी आपकी मदद करगें।
No comments