हेलो फ्रैंड्स आज हम आपको आपके एक ब्लॉग की Traffic दूसरे ब्लॉग पर कैसे Redirect करे ( कैसे भेजे ) वो बताने वाले है। आपके पास एक ब्लॉग / वेबसाइट है जिसके पर अच्छी ट्रैफिक और उस blog / वेबसाइट की ट्रैफिक आप अपने दूसरे ब्लॉग / वेबसाइट पर लाना चाहते है ( Redirect करना चाहते है ) तो ये पोस्ट आपके लिए है। हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने वाले है जिसके जरिये आपको जो दूसरा ब्लॉग / वेबसाइट है उसकी ट्रैफिक बढ़ जाएगी।
जब भी कोई visitors आपके ज्यादा ट्रैफिक वाली वेबसाइट पर आएगा तो वो कुछ ही सेकंड में अपने आप ही आपके दूसरे ब्लॉग पर आ जायेगा। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है सिर्फ एक सिंपल कोड अपने ब्लॉग में डालना है और आपका काम हो जायेगा।
यह पढ़े ब्लॉगर पर ब्लॉग / वेबसाइट बनाने की फुल गाइड इससे आप ब्लॉग बनाना अच्छी तरह सिख सकते है।
हमारी बात करू सबसे पहला ब्लॉग हमने ब्लॉगर पर बनाया था क्योंकि ब्लॉगर ही एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिस पर आसानी से ब्लॉग बन जाता है। और सभी जो न्यू ब्लॉगर वो भी ऐसा ही करते है वो ब्लॉगर पर न्यू ब्लोग बनाते है और कुछ टाइम के बाद ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगती है। अब वो चाहते है की उनका ब्लॉग professional और मोबाइल फ्रेंडली हो पर प्रॉब्लम ये है की ब्लॉगर पर ऐसा कोई टेम्पलेट नहीं मिल रहा है जो प्रोफेशनल होने के साथ मोबाइल फ्रेंडली भी हो।
अब एक ही रास्ता है की वो अपना ब्लॉग WordPress पर शिफ्ट कर ले पर उसमे ये दिक्क्त है की जब ब्लॉगर ब्लॉग को वर्डप्रेस पर शिफ्ट करते है तो ब्लॉग की ट्रैफिक बहोत कम हो जाती है। और उस ब्लॉग पर की हुई सारी महेनत बेकार हो जाती है पर अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि आज हम आपको एक उसका solution देने वाले है। तो चलिए स्टार्ट करते है।
ब्लॉगर ब्लॉग की ट्रैफिक दूसरे ब्लॉग पर कैसे Redirect करे।
ये एक दम सिंपल प्रोसेस है आपको सिर्फ निचे दिए हुए स्टेप को स्टेप बाय स्टेप follow करना है।
Step 1 :- सबसे पहले आपको अपने अच्छे ट्राफिक वाले ब्लॉग में लॉगिन करके ओपन करना होगा।
Step 2 :- आपके ब्लॉग का Dashboard ओपन होने की बाद उसमे जो थीम (Theme) के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 3 :- अब उसके बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे एक Customize का और दूसरा Edit HTML आपको Edit HTML पर क्लिक करके उसको ओपन करना है।
Step 4 :- अब आपके सामने आपके ब्लॉग का पूरा Coding खुल जायगा। अब आपको उस coding में क्लिक करिये और अपने कंप्यूटर में CTRL+F दबाइये।
Step 5 :- अब आपके सामने Coding में राइट साइड में ऊपर एक बॉक्स दिखाई देगा। और उसमे आपको <head> टाइप करके सर्च करना है।
Step 6 :- उस <head> के नीचे आपको हमने जो निचे जो कोड दिया हुआ वो आपको डालना है।
Note :- इस Coding में कोड डालते हुए ध्यान रखिये की उसके ऊपर निचे जो कोड है वो डिलीट न हो जाये।
<meta content='2;url=http://www.dhanmohan.com//' http-equiv='refresh'/>
Step 7 :- ऊपर दिए गए कोड में जहा पर 2 लिखा है वो सेकंड है। आप कितनी सेकंड में अपना दूसरा ब्लॉग ओपन करवाना चाहते है वो सेकंड आपको वहा पर लिखना है।
Step 8 :- और जहा पर http://www.dhanmohan.com लिखा है उसकी जगह पर आपको जिस वेबसाइट पर ट्रैफिक को (Redirect करना है ) लाना है उस साइट का URL डाले।
Step 9 :- अब आपका काम पुर हुआ अब आपको Template को Save कर देना है।
यह पढ़े ब्लॉगर पर ब्लॉग / वेबसाइट बनाने की फुल गाइड इससे आप ब्लॉग बनाना अच्छी तरह सिख सकते है।
हमारी बात करू सबसे पहला ब्लॉग हमने ब्लॉगर पर बनाया था क्योंकि ब्लॉगर ही एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिस पर आसानी से ब्लॉग बन जाता है। और सभी जो न्यू ब्लॉगर वो भी ऐसा ही करते है वो ब्लॉगर पर न्यू ब्लोग बनाते है और कुछ टाइम के बाद ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगती है। अब वो चाहते है की उनका ब्लॉग professional और मोबाइल फ्रेंडली हो पर प्रॉब्लम ये है की ब्लॉगर पर ऐसा कोई टेम्पलेट नहीं मिल रहा है जो प्रोफेशनल होने के साथ मोबाइल फ्रेंडली भी हो।
अब एक ही रास्ता है की वो अपना ब्लॉग WordPress पर शिफ्ट कर ले पर उसमे ये दिक्क्त है की जब ब्लॉगर ब्लॉग को वर्डप्रेस पर शिफ्ट करते है तो ब्लॉग की ट्रैफिक बहोत कम हो जाती है। और उस ब्लॉग पर की हुई सारी महेनत बेकार हो जाती है पर अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि आज हम आपको एक उसका solution देने वाले है। तो चलिए स्टार्ट करते है।
Blogger Blog Ki Traffic Ko Dusre Blog Par Redirect Kaise Kare |
ब्लॉगर ब्लॉग की ट्रैफिक दूसरे ब्लॉग पर कैसे Redirect करे।
ये एक दम सिंपल प्रोसेस है आपको सिर्फ निचे दिए हुए स्टेप को स्टेप बाय स्टेप follow करना है।
Step 1 :- सबसे पहले आपको अपने अच्छे ट्राफिक वाले ब्लॉग में लॉगिन करके ओपन करना होगा।
Step 2 :- आपके ब्लॉग का Dashboard ओपन होने की बाद उसमे जो थीम (Theme) के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 3 :- अब उसके बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे एक Customize का और दूसरा Edit HTML आपको Edit HTML पर क्लिक करके उसको ओपन करना है।
Step 4 :- अब आपके सामने आपके ब्लॉग का पूरा Coding खुल जायगा। अब आपको उस coding में क्लिक करिये और अपने कंप्यूटर में CTRL+F दबाइये।
Step 5 :- अब आपके सामने Coding में राइट साइड में ऊपर एक बॉक्स दिखाई देगा। और उसमे आपको <head> टाइप करके सर्च करना है।
Step 6 :- उस <head> के नीचे आपको हमने जो निचे जो कोड दिया हुआ वो आपको डालना है।
Note :- इस Coding में कोड डालते हुए ध्यान रखिये की उसके ऊपर निचे जो कोड है वो डिलीट न हो जाये।
Step 7 :- ऊपर दिए गए कोड में जहा पर 2 लिखा है वो सेकंड है। आप कितनी सेकंड में अपना दूसरा ब्लॉग ओपन करवाना चाहते है वो सेकंड आपको वहा पर लिखना है।
Step 8 :- और जहा पर http://www.dhanmohan.com लिखा है उसकी जगह पर आपको जिस वेबसाइट पर ट्रैफिक को (Redirect करना है ) लाना है उस साइट का URL डाले।
Step 9 :- अब आपका काम पुर हुआ अब आपको Template को Save कर देना है।
Read More :-
इस ट्रिक से आप अपने एक ब्लॉग की ट्रैफिक दूसरे ब्लॉग पर रेडिरेक्ट कर सकते है और ये सबसे अच्छा तरीका है अपने दूसरे ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने का।
अगर आप ऐसी और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी वेबसाइट को Subscribe कर सकते है। और नई पोस्ट अपने ईमेल दवरा प्राप्त कर सकते है।
इस Post को लेकर आपको कोई भी confusion हैं तो सोचिये मत
बस नीचें दिए हुए बॉक्स में कमेंट कर दीजिये , हम आपका confusion दूर करने में हो सके उतनी आपकी मदद करगें।
बस नीचें दिए हुए बॉक्स में कमेंट कर दीजिये , हम आपका confusion दूर करने में हो सके उतनी आपकी मदद करगें।
mast likha hai tarraki kroge
ReplyDeletemeri bhi ek website hai www.jobesearch.com
Thank You Sarkari Job Keep Visiting
Deletewow! sir good information
ReplyDelete