हेलो फ्रेंड्स आज हम आपको एक ऐसी एप्लीकेशन ( Tricks ) के बारे में बताने वाले है जिसके जरिये आप 2 से ज्यादा (Multiple) PDF को एक साथ Joint (Merge) कर सकते है और उस PDF फाइल के दो और दो से ज्यादा भाग (Split) भी कर सकते है। इस एप्लीकेशन के जरिये आप और भी बहोत कुछ कर सकते है जैसे की PDF को lock और Unlock कर सकते है ,Pages को रोटेट कर सकते है , Pages को डिलीट और Extract कर सकते है।
ये पोस्ट पोस्ट लिखने का आईडिया मुझे मेरे भाई ने दिया क्योंकि कुछ टाइम पहले उसने मुझे पूछा की क्या हम दो से ज्यादा PDF फाइल को जॉइंट कर सकते है पर उस वक्त मेरे पास उसका कोई जवाब नहीं था। फिर मैंने इंटरनेट और प्लेस्टोरे पर सर्च किया वहा से मुझे एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में पता चला जिसके जरिये आप PDF को Merge और स्प्लिट कर सकते है।
इस एप्लीकेशन के जरिये आप PDF को जॉइंट और Split कैसे करे वो हम आपको बताएँगे तो चलिए स्टार्ट करते है।
Multiple PDF को Joint और Split कैसे करे ?
इसको हम आपको दो पार्ट में डिवाइड करके बताने है। पहले पार्ट में Multiple PDF फाइल कोई जॉइंट कैसे करे और दूसरे पार्ट में PDF फाइल का मल्टीप्ल Split (भाग) कैसे करे यानि कि एक PDF फाइल को बहोत सारी PDF फाइल में डिवाइड कैसे करे।
पार्ट (१) Multiple PDF फाइल कोई जॉइंट (Merge)कैसे करे।
Step 1 :- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में प्लेस्टोरे ओपन करके उसमे सर्च करना होगा Fast PDF Tools Lite और उसके बाद एप्लीकेशन को डाउनलोड कर दीजिये।
Step 2 :- अब आप इस Fast PDF Tools Lite एप्लीकेशन को ओपन कीजिये।
Step 3 :- वहा पर आपको बहोत सारे ऑप्शन मिलेंगे पर हमे मल्टीप्ल PDF को जॉइंट करना है इसलिए उसमे जो दूसरा ऑप्शन है Merge PDFs का उस पर क्लिक करके ओपेन कीजिये। निचे फोटो में देख सकते है।
Step 4 :- अब आपके सामने Please Add File का ऑप्शन दिखाई देगा उसको ओपन कीजिये। वहा पर आपको मोबाइल का मेमोरी कार्ड खुल जायेगा। निचे वाले फोटो में आप देखा सकते है।
Step 5 :- आपको जिस भी PDF फाइल को जॉइंट करना है उसे उसको सेलेक्ट कीजिये ,पर आपको पहले एक PDF फाइल को Select करना है उसके बाद फिर Please Add File पर फिर से क्लिक करके दूसरी PDF को Select करना है। इस तरह से आप बहोत सारी PDF फाइल को Select कर सकते है।
Step 6 :- PDF फाइल को Select करने के बाद आपको निचे Green कलर का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक कीजिये।
Step 7 :- अब आपका काम पूरा हुआ आपकी PDF फाइल जॉइंट हो गई है। आप ओपन करके देख सकते है।
पार्ट (२) एक PDF को बहोत सारी PDF में डिवाइड कैसे करे।
Step 1 :- सबसे पहले आपको Fast PDF Tools Lite एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इनस्टॉल करना है जो आपने कर लिया है।
Step 2 :- अब आपको उसमे जो Split PDF का ऑप्शन है उसको ओपन करना है। हमने निचे फोटो दिया हुआ है वैसा आपको अपने मोबाइल में दिखाई देगा।
Step 3 :- पहले मैंने कहा था वैसे ही यहाँ पर भी करना अपने मेमोरी कार्ड से पीडीऍफ़ फाइल को select करना है।
Step 4 :- अब आपके सामने निचे आपको 3 ऑप्शन दिखाई देंगे
(I) Specific Pages :- अगर आपको अपने PDF फाइल में जो आप चाहते है उसी pages को रखना है तो इस ऑप्शन को select कीजिये।
Ex :- आपकी PDF 30 Pages की है और आपको उसमे से 5 , 8 , 15, 20 21, 22, 23, 24,28, 30 इस pages को select करना है तो आपको निचे 5 , 8 , 15, 20-24, 28,30 लिखना है और ग्रीन बटन पर क्लिक करना है।
(II) Number Of Pages :- अगर आपको PDF फाइल को Equal पार्ट में divide करना है तो आपको इस ऑप्शन को Select करना है।
Ex :- आपकी पीडीऍफ़ फाइल 20 Pages की है तो आप 4 Pages के हिसाब से डिवाइड करना है तो आपको निचे दी हुई जगह पर 4 लिखना है। और ग्रीन बटन पर क्लिक करना है।
(III) Number Of Files :- इस ऑप्शन को select करके निचे दी हुई जगह पर आप 5 लिखकर आप ग्रीन बटन पर क्लिक करोगे तो आपकी PDF 5 पार्ट में डिवाइड हो जायँगे। यानिकि आप अपनी PDF जितने पार्ट में डिवाइड करना चाहते है वो लिखना है।
Read More :-
तो दोस्तों आपको हमारी Multiple PDF को Joint और Split कैसे करे पोस्ट पसंद आयी होतो तो अपने फ्रैंड्स के साथ जरूर शेयर करे।
अगर आपको Multiple PDF को Joint और Split कैसे करे इस पोस्ट को लेकर कोई भी confusion हैं तो सोचिये मत बस नीचें दिए हुए बॉक्स में कमेंट कर दीजिये , हम आपका confusion दूर करने में हो सके उतनी आपकी मदद करगें।
थैंक यू।
Very Useful Information..
ReplyDeleteThank You Jay
Delete