हेलो दोस्तों आज हम आपको एंड्राइड मोबाइल से एनीमेशन वीडियो कैसे बनाये उसके बारे में बताने वाले है। ये एनीमेशन वीडियो पर पोस्ट लिखने का आईडिया हमे यूट्यूब से मिला। क्योंकि कुछ टाइम पहले जब हम यूट्यूब पर success story के बारे सर्च कर रहे थे तो हमने देखा की ज्यादा तर जो वीडियो थे वो एनीमेशन दवरा बनाये गए थे और उसपर views भी लाखो में थे।
तो वो सभी वीडियो को देखकर मेरी भी एनीमेशन वीडियो बनाने की इच्छा हुई मैंने यूट्यूब और Internet पर जाकर सर्च करा How To Make Animation Video In Mobile तब बहोत सारे Videos आ गए पर फ्री में कोई ऐसी एप्लीकेशन का वीडियो नहीं मिला जिस एप्लीकेशन में हम एनीमेशन videos बना सके।
काफी टाइम तक सर्च करने के बाद मुझे एक एप्लीकेशन के बारे में पता चला जिसके जरिये आप फ्री में एनीमेशन videos बना सकते है। इस एप्लीकेशन का नाम Video Scribe. ये बहोत ही अच्छी एप्लीकेशन है इसके के जरिये आप बभोत ही अच्छा एनीमेशन वीडियो बना सकते है।
और यूट्यूब में अभी एनीमेशन वीडियो का trend चल रहा है। तो आप अगर वीडियो बनाने के लिए एनीमेशन का use करते है तो आपको बहोत ही अच्छा response मिल सकता है यूट्यूब में।
इस एप्लीकेशन के जरिये आप अपने मोबाइल में एनीमेशन वीडियो कैसे बना सकते है वो हम आपको step by step बताने वाले है। इसके लिए आपको पूरी पोस्ट पढ़नी होगी तो चलिए स्टार्ट करते है।
How To Make Animation Video - Android Mobile में Animation Video कैसे बनाये
Step 1 :- आप सबको पता ही होगा की अगर एंड्राइड मोबाइल में एनीमेशन वीडियो बनाना है तो एप्लीकेशन के बगर तो मुश्किल है। इस लिए आपको सबसे पहले एप्लीकेशन डाउनलोड करनी पड़ेगी जिसका नाम Video Scribe.
पर में एक बता दू की आपको ये एप्लीकेशन प्लेस्टोरे पर नहीं मिलेगी। आपको निचे जो लिंक दिखाई दिखाई दे रही उस पर क्लिक करके ही आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है।
Step 2 :- इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके अपने एंड्राइड मोबाइल में इनस्टॉल कर लीजिये। और ओपन कीजिये।
Step 3 :- अगर आपके मोबाइल में नेट बंद है तो आपके सामने कुछ ऐसा लिखा हुआ दिखाई देगा Internet Connection Is Required On First Run Of Video Scribe To Download Essential Elements.
Step 4 :- वैसे तो ये एप्लीकेशन बिलकुल फ्री है इसमें आप बिना इंटरनेट का use किया एनीमेशन वीडियो बना सकते है पर इस एप्लीकेशन को स्टार्ट करने के लिए पहली बार आपको इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत पड़ेगी।
Step 5 :- आप जब इंटरनेट कनेक्शन on करोगे तो आपके सामने downloading चालू हो जाएगी वो 1 या 2 MB की फाइल है जिसमे एनीमेशन वीडियो बनाने के लिए जो Elements होते है।
Step 6 :- डाउनलोड कम्पलीट होने जाने के बाद आपके सामने निचे फोटो है वैसा दिखाई देगा।
Video Scribe |
अब आप इंटरनेट कनेक्शन बंद कर सकते है आपको अब कभी भी इस एप्लीकेशन का use करने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Step 7 :- अब आपको ऊपर फोटो में एक लंबचोरस दिखाई देगा उस पर क्लिक कीजिये। आपके सामने एक ऐसी स्क्रीन खुल जाएगी।
Step 8 :- ऊपर फोटो में जो नंबर दिए गए उसको स्टेप By स्टेप हम समझायेंगे।
(1) पर क्लिक करने से आप पीछे चले जायँगे यानिकि step 6 में जो फोटो है वह खुल जाएगी।
(2) पर क्लिक से आप जो भी वीडियो बनाओगे उसका नाम दे सकते है।
(3) पर क्लिक करोगे तो आपके सामने बहोत सारे एलिमेंट खुल जायेंगे जैसे की Arrows , Business , Money , People , Shapes , Signs ,Social Media और उस सबमे भी बहोत सारे एलिमेंट है उनके Name से Related. जैसे की arrows है तो उसमे तरह तरह के arrows honge.
(4) पर क्लिक करोगे तो आपके सामने एक बॉक्स खुल जायेगा वो टेक्स्ट का है उसमे आप जो भी लिखेंगे वो निचली स्क्रीन पर आ जायेगा।
(5) पर क्लिक करने पर आपके सामने बहोत सारे Instrumental Music आ जायेंगे जिसका आप अपने वीडियो में इस्तेमाल कर सकते है।
(6) पर क्लिक करके आप अपना खुद का आवाज रिकॉर्ड करके वीडियो में डाल सकते है।
(7) पर क्लिक करके आप अपना वीडियो का background और कलर change कर सकते है।
(8) पर क्लिक करके आप hand (हाथ) select कर सकते है आप जिस हैंड का अपने वीडियो में उपयोग करना चाहते है।
(9) पर क्लिक करके आप अपना बनाया हुए पुरे वीडियो को देख सकते है।
(10) पर क्लिक करके आप जो भी इमेज है उसको लेफ्ट(⇦) साइड में खिसका सकते है।
(11) पर क्लिक करके आप जो भी इमेज है उसको ऊपर (⇑) साइड में खिसका सकते है।
(12) पर क्लिक करके आप जो भी इमेज है उसको निचे (⇓) साइड में खिसका सकते है।
(13) पर क्लिक करके आप जो भी इमेज है उसको right (⇒) साइड में खिसका सकते है।
(14) पर क्लिक करके आप जो भी इमेज है उसको Zoom इन (+) कर सकते है।
(15) पर क्लिक करके आप जो भी इमेज है उसको Zoom Out (-) कर सकते है।
(16) पर क्लिक करके आपने जितनी भी इमेज का उपयोग किया है वीडियो बनाने के लिए उसको आप पूरी स्क्रीन पर देख सकते है।
(17) पर क्लिक करके आपने जो इमेज का उपयोग किया है पर आप चाहते है उस इमेज को बीचमे से डिलीट कर दू तो आप उस इमेज पर क्लिक करने के बाद इस 18 वाले बटन पर क्लिक करने से वो इमेज डिलीट हो जाएगी।
(18) पर क्लिक करके आप इमेज को कॉपी कर सकते है पर उसके लिए आपको उस इमेज पर क्लिक करके 18 वाले बटन पर क्लिक करना इमेज कॉपी हो जायेगा।
(19) अपने जो भी इमेज को कॉपी किया उसका फिर से use करने के लिए आपको वो 19 वाले बटन पर क्लिक करोगे तो फिर से इमेज pest हो जाएगी।
(20)पर क्लिक करके आप 2 इमेज को connect करके आप स्क्रीन पर जॉइंट में एक के बाद एक 1 ही स्क्रीन पर चला सकते है।
(21) पर क्लिक करके अपने जो २ इमेज को connect की थी उसको फिर से दूर कर सकते है।
Step 9 :- जब आपका वीडियो बन जाये उसके बाद आपको अपना वीडियो को एक्सपोर्ट करना है तो आपको ऊपर वाली फोटो में जो 9 नंबर वाला पॉइंट है उसके राइट साइड में जो आइकॉन है उस पर क्लिक करके आप वीडियो को एक्सपोर्ट कर सकते है।
जब आप एक्सपोर्ट पर क्लिक करोगे उसके बाद कुछ इस तर की स्क्रीन आ जाएगी।
Video Scribe |
Step 8 :- ऊपर फोटो में जो नंबर दिए गए उसको स्टेप By स्टेप हम समझायेंगे।
(1) पर क्लिक करने से आप पीछे चले जायँगे यानिकि step 6 में जो फोटो है वह खुल जाएगी।
(2) पर क्लिक से आप जो भी वीडियो बनाओगे उसका नाम दे सकते है।
(3) पर क्लिक करोगे तो आपके सामने बहोत सारे एलिमेंट खुल जायेंगे जैसे की Arrows , Business , Money , People , Shapes , Signs ,Social Media और उस सबमे भी बहोत सारे एलिमेंट है उनके Name से Related. जैसे की arrows है तो उसमे तरह तरह के arrows honge.
(4) पर क्लिक करोगे तो आपके सामने एक बॉक्स खुल जायेगा वो टेक्स्ट का है उसमे आप जो भी लिखेंगे वो निचली स्क्रीन पर आ जायेगा।
(5) पर क्लिक करने पर आपके सामने बहोत सारे Instrumental Music आ जायेंगे जिसका आप अपने वीडियो में इस्तेमाल कर सकते है।
(6) पर क्लिक करके आप अपना खुद का आवाज रिकॉर्ड करके वीडियो में डाल सकते है।
(7) पर क्लिक करके आप अपना वीडियो का background और कलर change कर सकते है।
(8) पर क्लिक करके आप hand (हाथ) select कर सकते है आप जिस हैंड का अपने वीडियो में उपयोग करना चाहते है।
(9) पर क्लिक करके आप अपना बनाया हुए पुरे वीडियो को देख सकते है।
(10) पर क्लिक करके आप जो भी इमेज है उसको लेफ्ट(⇦) साइड में खिसका सकते है।
(11) पर क्लिक करके आप जो भी इमेज है उसको ऊपर (⇑) साइड में खिसका सकते है।
(12) पर क्लिक करके आप जो भी इमेज है उसको निचे (⇓) साइड में खिसका सकते है।
(13) पर क्लिक करके आप जो भी इमेज है उसको right (⇒) साइड में खिसका सकते है।
(14) पर क्लिक करके आप जो भी इमेज है उसको Zoom इन (+) कर सकते है।
(15) पर क्लिक करके आप जो भी इमेज है उसको Zoom Out (-) कर सकते है।
(16) पर क्लिक करके आपने जितनी भी इमेज का उपयोग किया है वीडियो बनाने के लिए उसको आप पूरी स्क्रीन पर देख सकते है।
(17) पर क्लिक करके आपने जो इमेज का उपयोग किया है पर आप चाहते है उस इमेज को बीचमे से डिलीट कर दू तो आप उस इमेज पर क्लिक करने के बाद इस 18 वाले बटन पर क्लिक करने से वो इमेज डिलीट हो जाएगी।
(18) पर क्लिक करके आप इमेज को कॉपी कर सकते है पर उसके लिए आपको उस इमेज पर क्लिक करके 18 वाले बटन पर क्लिक करना इमेज कॉपी हो जायेगा।
(19) अपने जो भी इमेज को कॉपी किया उसका फिर से use करने के लिए आपको वो 19 वाले बटन पर क्लिक करोगे तो फिर से इमेज pest हो जाएगी।
(20)पर क्लिक करके आप 2 इमेज को connect करके आप स्क्रीन पर जॉइंट में एक के बाद एक 1 ही स्क्रीन पर चला सकते है।
(21) पर क्लिक करके अपने जो २ इमेज को connect की थी उसको फिर से दूर कर सकते है।
Step 9 :- जब आपका वीडियो बन जाये उसके बाद आपको अपना वीडियो को एक्सपोर्ट करना है तो आपको ऊपर वाली फोटो में जो 9 नंबर वाला पॉइंट है उसके राइट साइड में जो आइकॉन है उस पर क्लिक करके आप वीडियो को एक्सपोर्ट कर सकते है।
जब आप एक्सपोर्ट पर क्लिक करोगे उसके बाद कुछ इस तर की स्क्रीन आ जाएगी।
Install n ho rha h phone me
ReplyDeleteMere Device mein to open he nahi ho raha
ReplyDeleteAny solution??