हेलो दोस्तों आज हम आपको Blogger Blog Ko Dusre Account (Email Address) Par Transfer Kaise Kare वो बताने वाले है। ज्यादा तर जो new ब्लॉगर हो ते है वो जब नया नया ब्लॉग बनाते है वो बहोत सारी गलतिया कर बैठते है। उनमे से एक गलती यह है की वो कुछ सोचे बिना एक ही ईमेल ID पर बहोत सारे ब्लॉग बना देते है।


पर जब वो लोग धीरे धीरे Blogging में आगे बढ़ते है तो फिर वो सोचते है की एक ही ईमेल id पर बहोत सारे ब्लॉग बनाकर मैंने सही नहीं किया।और वो चाहते है की जो Blog है उसको Dusre Account (Email Address) Par Transfer करे। लकिन यह आप directly दूसरे ईमेल एड्रेस पर लॉगिन करके नहीं कर सकते। 
Blogger Blog को दूसरे Account (Email Address) पर Transfer कैसे करे 
अगर आप जानना चाहते है की Blogger Blog Ko Dusre Account (Email Address) Par Transfer Kaise Kare तो आपको उसकी पूरी जानकरी Step By Step हम बताने वाले है। तो चलिए स्टार्ट करते है। 

Blogger Blog को दूसरे Account (Email Address) पर Transfer कैसे करे 

Step 1 :- सबसे पहले आपको ब्लॉगर में लॉगिन करना पड़ेगा और ब्लॉगर के dashboard को ओपन करना पड़ेगा। 

Blogger 

Step 2 :- आपको सेटिंग पर क्लिक करना है। 

Step 3 :- उसमे Basic पर क्लिक करना है। वहा पर साइड में कुछ ऊपर फोटो है वैसी स्क्रीन आपके सामने खुल जाएगी। 

Step 4 :- अब आपको जो स्क्रीन दिख रही है उसमे निचे जाना है। वह पर आपको Permission का ऑप्शन दिखाई देगा। 

Step 5 :- वहा पर permission के निचे आपको blog author लिखा हुआ दिखाई देगा।   वहा पर आपकी ईमेल Id होगी जिस ईमेल ID पर अपने ब्लॉग बनाया है। 

Step 6 :- अब उसके निचे add Author का ऑप्शन आपको दिखाई देगा उस पर क्लिक कीजिये। 

Step 7 :- क्लिक करते है आपके सामने ऊपर फोटो है वैसा बॉक्स आ जायेगा। 

Step 8 :- उस बॉक्स में आपको वो ईमेल एड्रेस डालना है जिस पर आप ब्लॉग को ट्रांसफर करना चाहते है। 

Step 9  :- ईमेल एड्रेस डालने के बाद Invite Author  पर क्लिक करना है।

Step 10 :- आपको इस ईमेल को  Sign Out  करना है और ऊपर वाले बॉक्स में अापने जो ईमेल एड्रेस डाला है जिस पर आपका ब्लॉग ट्रांसफर करना है उस ईमेल Id से sign इन करके ईमेल ओपन कर लीजिये। 

Step 11 : - उस ईमेल के inbox में आपको ब्लॉगर से Invitation लिंक आयी होगी उस पर क्लिक कीजिये। निचे वाले फोटो में देख सकते है। 

Email Inbox 
Step 12 :- अब आपके सामने निचे फोटो है वैसा कुछ खुल जायेगा।
Accept Invitation 

Step 13 :- ऊपर वाली फोटो में आपको Accept Invitation का Option दिखाई देगा उस पर क्लिक कीजिये। 

Step 13 :- अब आपको पहले जो EMAIL ID थी जिस पर अपने ब्लॉग बनाया था उसको फ़ीर से ओपन कीजिये और setting में जाकर basic पर क्लिक कीजिये। 

Step 14 :- आप देखेंगे तो पहले वहा पर एक email id थी पर अब दो हो गई निचे वाली फोटो में आप देख सकते है। 

Blogger 
Step 15 :- अब आपको ऊपर फोटो में दिखाई देगा की old email id थी उसके आगे Admin लिखा है और new email id के सामने author लिखा है। आपको new email id के सामने admin select करना है। 

Step 16 :-  आपको दोनों ईमेल id के साइड में ऐसा ✖ निशान दिखाई देगा।  वहा पर जो old email id है उसके सामने वाली   पर क्लिक कीजिये। वो अकाउंट वहा से डिलीट हो जायेगा। 
Blogger 
Step 17 :- अब आपका ब्लॉग Successfully दूसरे Account / email Id पर transfer हो गया है। आप का जो new email id है उसको sign इन करके आप अब ब्लॉगर ओपन कर के देख सकते है।   
Read More :-

तो दोस्तों आपको हमारी Blogger Blog को दूसरे Account (Email Address) पर Transfer कैसे करे पोस्ट पसंद आयी होतो अपने फ्रेंड्स के साथ जरूर शेयर कीजिये। 

अगर आपको Blogger Blog को दूसरे Account (Email Address) पर Transfer कैसे करे इस पोस्ट को लेकर कोई भी Confusion है तो सोचिये मत बस निचे दिए हुए बॉक्स में कमेंट कर दीजिये , हम आपका Confusion दूर करने में हो सके उतनी आपकी मदद करेंगे। 
थैंक यू। 

Blogger Blog को दूसरे Account (Email Address) पर Transfer कैसे करे

हेलो दोस्तों आज हम आपको Blogger Blog Ko Dusre Account (Email Address) Par Transfer Kaise Kare वो बताने वाले है। ज्यादा तर जो new ब्लॉगर हो ते है वो जब नया नया ब्लॉग बनाते है वो बहोत सारी गलतिया कर बैठते है। उनमे से एक गलती यह है की वो कुछ सोचे बिना एक ही ईमेल ID पर बहोत सारे ब्लॉग बना देते है।


पर जब वो लोग धीरे धीरे Blogging में आगे बढ़ते है तो फिर वो सोचते है की एक ही ईमेल id पर बहोत सारे ब्लॉग बनाकर मैंने सही नहीं किया।और वो चाहते है की जो Blog है उसको Dusre Account (Email Address) Par Transfer करे। लकिन यह आप directly दूसरे ईमेल एड्रेस पर लॉगिन करके नहीं कर सकते। 
Blogger Blog को दूसरे Account (Email Address) पर Transfer कैसे करे 
अगर आप जानना चाहते है की Blogger Blog Ko Dusre Account (Email Address) Par Transfer Kaise Kare तो आपको उसकी पूरी जानकरी Step By Step हम बताने वाले है। तो चलिए स्टार्ट करते है। 

Blogger Blog को दूसरे Account (Email Address) पर Transfer कैसे करे 

Step 1 :- सबसे पहले आपको ब्लॉगर में लॉगिन करना पड़ेगा और ब्लॉगर के dashboard को ओपन करना पड़ेगा। 

Blogger 

Step 2 :- आपको सेटिंग पर क्लिक करना है। 

Step 3 :- उसमे Basic पर क्लिक करना है। वहा पर साइड में कुछ ऊपर फोटो है वैसी स्क्रीन आपके सामने खुल जाएगी। 

Step 4 :- अब आपको जो स्क्रीन दिख रही है उसमे निचे जाना है। वह पर आपको Permission का ऑप्शन दिखाई देगा। 

Step 5 :- वहा पर permission के निचे आपको blog author लिखा हुआ दिखाई देगा।   वहा पर आपकी ईमेल Id होगी जिस ईमेल ID पर अपने ब्लॉग बनाया है। 

Step 6 :- अब उसके निचे add Author का ऑप्शन आपको दिखाई देगा उस पर क्लिक कीजिये। 

Step 7 :- क्लिक करते है आपके सामने ऊपर फोटो है वैसा बॉक्स आ जायेगा। 

Step 8 :- उस बॉक्स में आपको वो ईमेल एड्रेस डालना है जिस पर आप ब्लॉग को ट्रांसफर करना चाहते है। 

Step 9  :- ईमेल एड्रेस डालने के बाद Invite Author  पर क्लिक करना है।

Step 10 :- आपको इस ईमेल को  Sign Out  करना है और ऊपर वाले बॉक्स में अापने जो ईमेल एड्रेस डाला है जिस पर आपका ब्लॉग ट्रांसफर करना है उस ईमेल Id से sign इन करके ईमेल ओपन कर लीजिये। 

Step 11 : - उस ईमेल के inbox में आपको ब्लॉगर से Invitation लिंक आयी होगी उस पर क्लिक कीजिये। निचे वाले फोटो में देख सकते है। 

Email Inbox 
Step 12 :- अब आपके सामने निचे फोटो है वैसा कुछ खुल जायेगा।
Accept Invitation 

Step 13 :- ऊपर वाली फोटो में आपको Accept Invitation का Option दिखाई देगा उस पर क्लिक कीजिये। 

Step 13 :- अब आपको पहले जो EMAIL ID थी जिस पर अपने ब्लॉग बनाया था उसको फ़ीर से ओपन कीजिये और setting में जाकर basic पर क्लिक कीजिये। 

Step 14 :- आप देखेंगे तो पहले वहा पर एक email id थी पर अब दो हो गई निचे वाली फोटो में आप देख सकते है। 

Blogger 
Step 15 :- अब आपको ऊपर फोटो में दिखाई देगा की old email id थी उसके आगे Admin लिखा है और new email id के सामने author लिखा है। आपको new email id के सामने admin select करना है। 

Step 16 :-  आपको दोनों ईमेल id के साइड में ऐसा ✖ निशान दिखाई देगा।  वहा पर जो old email id है उसके सामने वाली   पर क्लिक कीजिये। वो अकाउंट वहा से डिलीट हो जायेगा। 
Blogger 
Step 17 :- अब आपका ब्लॉग Successfully दूसरे Account / email Id पर transfer हो गया है। आप का जो new email id है उसको sign इन करके आप अब ब्लॉगर ओपन कर के देख सकते है।   
Read More :-

तो दोस्तों आपको हमारी Blogger Blog को दूसरे Account (Email Address) पर Transfer कैसे करे पोस्ट पसंद आयी होतो अपने फ्रेंड्स के साथ जरूर शेयर कीजिये। 

अगर आपको Blogger Blog को दूसरे Account (Email Address) पर Transfer कैसे करे इस पोस्ट को लेकर कोई भी Confusion है तो सोचिये मत बस निचे दिए हुए बॉक्स में कमेंट कर दीजिये , हम आपका Confusion दूर करने में हो सके उतनी आपकी मदद करेंगे। 
थैंक यू। 

3 comments:

  1. The compass of individuals to their kin or alternate parts of world was excessively restricted. newsletter design

    ReplyDelete
  2. Bohot Useful janakri share ki aapne.
    Thanks
    www.digihelpguru.in

    ReplyDelete
  3. thanks for share this
    https://www.creatmeindia.com/

    ReplyDelete