हेलो फ्रेंड्स आज हम आपको google gmail Account में 2 Step Verification कैसे Enable करे वो बताने वाले है। आज के इस इंटरनेट के युग ने हमारा बहोत सारा काम आसान कर दिया है पर उसके साथ कुछ Problem भी लेकर आया है। 

आपने hacking के बारे में तो सुना ही होगा और हम सबको उसके बारे में news paper या चैनल में देखने और सुनने को भी मिलता है की आज किसी बैंक की या किसी कंपनी की साइट हैक हो गई या फिर किसी का Gmail Account हैक हो गया। 

आप ब्लॉगर है या फिर आप कुछ ऐसा काम करते है जो आपके gmail अकॉउंट पर निर्भर है तो आपको पता ही होगा की जीमेल account आपके लिए कितना important है। और अगर कोई हमर Gmail अकाउंट हैक कर लेता है तो हमर सब कुछ काम जो हम Gmail Account के जरिये करते थे वो बर्बाद हो सकता है। 

और जीमेल अकाउंट ऐसा है जो हमारे लिए बहोत जरुरी है। उसका  मतलब यह है की अगर आपको कोई वेबसाइट बनानी है , blog बनाने के या फिर किसी social मीडिया जैसे की Facebook , twitter पर account बनाना है तो वो आपको जीमेल अकाउंट के बिना लगभग नामुनकिन काम है। 

अगर आप चाहते है की आपका gmail account हैक न हो तो उसके लिए हम एक Trick लेकर आये है जिसके जरिये आप अपना जीमेल अकाउंट को हैक होने से बचा सकते है। उसके लिए आपको अपने google gmail account में 2 step verification को Enable करना पड़ेगा। 

आप जब अपने google gmail account में 2 step verification को enable कर लेंगे। उसके बाद आप जब भी किसी भी जगह किसी भी फ़ोन या लैपटॉप में अपना gmail account sign in करोगे तो आपने जो mobile number डाला होगा उसपर 2 step verification वाला OTP कोड आ जायेगा। वो कोड आप वहा पर डालोगे उसके बाद ही आप अपने gmail account में sign in कर पाएंगे।    

आप ज्यादा tension मत लीजिये हम आपको google gmail Account में 2 Step Verification Enable करने की पूरी process step By step बताने वाले है। तो चलिए स्टार्ट करते है।



How Enable Google gmail Account 2 Step verification

Step 1 :- सबसे पहले आपको अपने Gmail account में लॉगिन होना पड़ेगा। 

Step 2 :- अब Google 2 step Verification पेज तक पहुंचने के लिए आपको सबसे पहले अपना My account के पेज को ओपन करना पड़ेगा।

अगर आपको नहीं पता की My Account के पेज को कैसे ओपन करे तो आप निचे दी हुई लिंक पर क्लिक कर सकते है।



Step 3 :- अब आपके सामने My Account का पेज खुल जायेगा। उसमे आपको निचे 3 पार्ट दिखाई देंगे एक Sign In & Security , दूसरा है Personal Info & Privacy का और लास्ट है Account Preferences. 

Step 4 :- उस 3 पार्ट में जो पहला है Sign In & Security का उसमे आपको Signing In To Google का Option दिखाई देगा उस पर क्लिक कीजिए। आप निचे फोटो में देख सकते है। 



Step 5 :-  Signing In To Google पर क्लिक करने के बाद आपकी सामने एक नया पेज खुल जायेगा उसमे आपको 2 step Verification का Option दिखाई देगा उस पर क्लिक कीजिए। आप निचे फोटो में देख सकते है। 



Step 6 :- अब आपको Sign In करने को कहा जायेगा आप Password डाल के sign in कर लीजिये। 

Step 7 :- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा उसमे आपको Get Started का Option दिखाई देगा उस पर क्लिक कीजिये।  आप निचे फोटो में देख सकते है। 



Step 8 :- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा उसमे आपको Mobile Number , Text Message और Phone Call जैसे option दिखाई देंगे। आप निचे फोटो में देख सकते है। 



Step 9 :- अब आपको अपना Mobile Number Confirm करना है। क्योंकि उस नंबर पर 2 step Verification का OTP code आएगा। 

Step 10 :- आप ऊपर फोटो में देखेंगे तो आपको Phone Number के निचे आपको दो Option दिखाई देंगे। आप अपने Number पर OTP कोड कैसे प्राप्त करना चाहते है वो बताना है। means के आप Text Message से OTP प्राप्त करना चाहते है या Phone Call से। कोई भी एक पर क्लिक कर दीजिये। 

Step 11 :- अब उस फोटो में निचे दिये हुए Next के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए। ऊपर फोटो में देख सकते है। 

Step 12 :- अब आपके सामने OTP Verification कोड को कन्फर्म करना पड़ेगा यानिकि की आपके मोबाइल पर जो कोड आएगा उसको आपको निचे दिए हुए बॉक्स में डालना है। निचे फोटो में आप देख सकते है। 


Step 13 :- Verification कोड डालने के बाद आपको निचे दिए हुआ next बटन पर क्लिक कीजिये। 

Step 14 :- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा उसमे आपको Turn On के option पर क्लिक करना है। निचे फोटो में देख सकते है। 

आपका 2 step Verification कोड on हो चूका है। अब आप जब भी google gmail में लॉगिन करेंगे तो आपको अपने मोबाइल पर आये हुए OTP कोड को डालना पड़ेगा। 

Turn On पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल गया होगा वहा पर आपको एक turn off का option दिखाई देगा। अगर आप 2 Step verification को बंद करना चाहते है तो Turn Off पर क्लिक कीजिये। निचे फोटो में आप देख सकते है। 



Read More :- 

तो दोस्तों आपको हमारी google gmail Account में 2 Step Verification कैसे Enable करे पोस्ट पसंद आयी हो तो अपने फ्रेंड्स और relative के साथ शेयर करना न भूले। 

अगर आपको google gmail Account में 2 Step Verification कैसे Enable करे इस पोस्ट को लेकर कोई भी Confusion है तो सोचिये मत बस निचे दिए हुए Comment Box में comment कर दीजिये , हम आपका Confusion दूर करने में आपकी मदद करेंगे। 
थैंक यू।  

Gmail में Google 2 Step Verification कैसे Enable करे

हेलो फ्रेंड्स आज हम आपको google gmail Account में 2 Step Verification कैसे Enable करे वो बताने वाले है। आज के इस इंटरनेट के युग ने हमारा बहोत सारा काम आसान कर दिया है पर उसके साथ कुछ Problem भी लेकर आया है। 

आपने hacking के बारे में तो सुना ही होगा और हम सबको उसके बारे में news paper या चैनल में देखने और सुनने को भी मिलता है की आज किसी बैंक की या किसी कंपनी की साइट हैक हो गई या फिर किसी का Gmail Account हैक हो गया। 

आप ब्लॉगर है या फिर आप कुछ ऐसा काम करते है जो आपके gmail अकॉउंट पर निर्भर है तो आपको पता ही होगा की जीमेल account आपके लिए कितना important है। और अगर कोई हमर Gmail अकाउंट हैक कर लेता है तो हमर सब कुछ काम जो हम Gmail Account के जरिये करते थे वो बर्बाद हो सकता है। 

और जीमेल अकाउंट ऐसा है जो हमारे लिए बहोत जरुरी है। उसका  मतलब यह है की अगर आपको कोई वेबसाइट बनानी है , blog बनाने के या फिर किसी social मीडिया जैसे की Facebook , twitter पर account बनाना है तो वो आपको जीमेल अकाउंट के बिना लगभग नामुनकिन काम है। 

अगर आप चाहते है की आपका gmail account हैक न हो तो उसके लिए हम एक Trick लेकर आये है जिसके जरिये आप अपना जीमेल अकाउंट को हैक होने से बचा सकते है। उसके लिए आपको अपने google gmail account में 2 step verification को Enable करना पड़ेगा। 

आप जब अपने google gmail account में 2 step verification को enable कर लेंगे। उसके बाद आप जब भी किसी भी जगह किसी भी फ़ोन या लैपटॉप में अपना gmail account sign in करोगे तो आपने जो mobile number डाला होगा उसपर 2 step verification वाला OTP कोड आ जायेगा। वो कोड आप वहा पर डालोगे उसके बाद ही आप अपने gmail account में sign in कर पाएंगे।    

आप ज्यादा tension मत लीजिये हम आपको google gmail Account में 2 Step Verification Enable करने की पूरी process step By step बताने वाले है। तो चलिए स्टार्ट करते है।



How Enable Google gmail Account 2 Step verification

Step 1 :- सबसे पहले आपको अपने Gmail account में लॉगिन होना पड़ेगा। 

Step 2 :- अब Google 2 step Verification पेज तक पहुंचने के लिए आपको सबसे पहले अपना My account के पेज को ओपन करना पड़ेगा।

अगर आपको नहीं पता की My Account के पेज को कैसे ओपन करे तो आप निचे दी हुई लिंक पर क्लिक कर सकते है।



Step 3 :- अब आपके सामने My Account का पेज खुल जायेगा। उसमे आपको निचे 3 पार्ट दिखाई देंगे एक Sign In & Security , दूसरा है Personal Info & Privacy का और लास्ट है Account Preferences. 

Step 4 :- उस 3 पार्ट में जो पहला है Sign In & Security का उसमे आपको Signing In To Google का Option दिखाई देगा उस पर क्लिक कीजिए। आप निचे फोटो में देख सकते है। 



Step 5 :-  Signing In To Google पर क्लिक करने के बाद आपकी सामने एक नया पेज खुल जायेगा उसमे आपको 2 step Verification का Option दिखाई देगा उस पर क्लिक कीजिए। आप निचे फोटो में देख सकते है। 



Step 6 :- अब आपको Sign In करने को कहा जायेगा आप Password डाल के sign in कर लीजिये। 

Step 7 :- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा उसमे आपको Get Started का Option दिखाई देगा उस पर क्लिक कीजिये।  आप निचे फोटो में देख सकते है। 



Step 8 :- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा उसमे आपको Mobile Number , Text Message और Phone Call जैसे option दिखाई देंगे। आप निचे फोटो में देख सकते है। 



Step 9 :- अब आपको अपना Mobile Number Confirm करना है। क्योंकि उस नंबर पर 2 step Verification का OTP code आएगा। 

Step 10 :- आप ऊपर फोटो में देखेंगे तो आपको Phone Number के निचे आपको दो Option दिखाई देंगे। आप अपने Number पर OTP कोड कैसे प्राप्त करना चाहते है वो बताना है। means के आप Text Message से OTP प्राप्त करना चाहते है या Phone Call से। कोई भी एक पर क्लिक कर दीजिये। 

Step 11 :- अब उस फोटो में निचे दिये हुए Next के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए। ऊपर फोटो में देख सकते है। 

Step 12 :- अब आपके सामने OTP Verification कोड को कन्फर्म करना पड़ेगा यानिकि की आपके मोबाइल पर जो कोड आएगा उसको आपको निचे दिए हुए बॉक्स में डालना है। निचे फोटो में आप देख सकते है। 


Step 13 :- Verification कोड डालने के बाद आपको निचे दिए हुआ next बटन पर क्लिक कीजिये। 

Step 14 :- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा उसमे आपको Turn On के option पर क्लिक करना है। निचे फोटो में देख सकते है। 

आपका 2 step Verification कोड on हो चूका है। अब आप जब भी google gmail में लॉगिन करेंगे तो आपको अपने मोबाइल पर आये हुए OTP कोड को डालना पड़ेगा। 

Turn On पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल गया होगा वहा पर आपको एक turn off का option दिखाई देगा। अगर आप 2 Step verification को बंद करना चाहते है तो Turn Off पर क्लिक कीजिये। निचे फोटो में आप देख सकते है। 



Read More :- 

तो दोस्तों आपको हमारी google gmail Account में 2 Step Verification कैसे Enable करे पोस्ट पसंद आयी हो तो अपने फ्रेंड्स और relative के साथ शेयर करना न भूले। 

अगर आपको google gmail Account में 2 Step Verification कैसे Enable करे इस पोस्ट को लेकर कोई भी Confusion है तो सोचिये मत बस निचे दिए हुए Comment Box में comment कर दीजिये , हम आपका Confusion दूर करने में आपकी मदद करेंगे। 
थैंक यू।  

1 comment:

  1. Anonymous3:07 am

    There are many Key factors to Manage Gmail and Google Security and Privacy Settings via your gmail phone number.

    gmail phone number

    ReplyDelete