आज हम आपको टॉप 10 पॉपुलर ब्लॉग टॉपिक के बारे में बताने वाले है। ये पोस्ट new blogger के लिए है क्योंकि उनका सबसे बड़ा प्रोबलम यही होता है की वो किस टॉपिक पर ब्लॉग बनाये। वो ऐसे कोनसे टॉपिक पर ब्लॉग बनाये जिसे उनके ब्लॉग पर ज्यादा visitors आये। 

क्योंकि बहोत सारे ब्लॉगर अच्छा टॉपिक न चुनने के कारण उनके ब्लॉग पर ज्यादा views नहीं आते वो लम्बे समय तक ब्लॉग्गिंग नहीं कर पाते और ब्लॉग्गिंग में फ़ैल हो जाते है। 

आपके साथ भी ऐसा न हो इस लिए हम आपको Top 10 Popular Blog Topics के बारे में step by step बताने वाले है। तो चलिए स्टार्ट करते है। 

Top 10 Popular Blog Topics Will Make More Money In 2017

(1) Blogging Tips 

इस टाइम पर यह टॉपिक बहोत ही trending में चल रहा है। क्योंकि हर ब्लॉगर अपने ब्लॉग को और बहेतर कैसे बनाये उसके लिए इंटरनेट पर सर्च करता रहता है और आप खुद अभी अपने ब्लॉग को बहेतर बनाने के टॉपिक के बारे में पढ़ रहे। तो आप सोच सकते है की blogging tips का टॉपिक इंटरनेट पर कितना सर्च होता होगा। 

इस टॉपिक पर competition ज्यादा है पर आप इसमें में मेहनत करेंगे तो आप बहोत जल्द ही ब्लॉगर में successful बन जायेंगे।   


(2) Technology


ब्लॉग्गिंग टिप्स की तरह यह भी एक अच्छा टॉपिक है ब्लॉग बनाने के लिए। इस टॉपिक पर ब्लॉग बनाकर कई लोग लाखो कमा रहा है। इसका में एक example दू तो आप techcrunch.com पर जाकर देख सकते है। वो बहोत बड़ी वेबसाइट है और आज के टाइम में उनकी करोडो में earning है। 

(3) Buy And Sell 

ये भी एक बढ़िया टॉपिक है। और इसका market भी बहोत बड़ा है। क्योंकि लोग इतना सर्च करते है की आप सोच भी नहीं सकते। आप olx.com को ले सकते है उस पर हद से ज्यादा ट्रैफिक आता है। अगर आपमें ability है तो ये टॉपिक आपके लिए बेस्ट है। 

(4) Social Media 

अब जिओ के कारन घर घर तक इंटरनेट पहुंच गया है इसलिए अब लोग को न्यूज़ के बारे में पढ़ना हो तो सीधा इंटरनेट पर ही चले जाते है। आप दिव्यभास्कर, गुजरातसमाचार और संदेश को देख सकते है वो कितना बड़ा प्लेटफॉर्म है सोशल मीडिया का। 

(5) Health 

आज सभी लॉगो के पास इनटेंनेट पहुंच गया और ज्यादातर लोग डॉक्टर के पास न जाकर इंटरनेट पर सर्च करते ही कैसे अपने प्रॉब्लम से छुटकारा पाए। जैसे की में आपको example दू तो अगर आप एक internet यूजर है और आपको weight loss या gain करना चाहते है तो आप सबसे पहले इंटरनेट पर ही सर्च करेंगे। 

ये टॉपिक बहोत ही बढ़िया है क्योंकि अब लोग धीरे धीरे आयुर्वेद और जड़ीबूटीओ की नुस्खों का प्रयोग करने लगे है। ऐसे में आप अगर उनके प्रॉब्लम का सही solution दे तो वो दूसरी बार भी आपके वेबसाइट पर ही आएगा और दुसरो को भी आपकी वेबसाइट के बारे में बताएगा।

(6) Recipes

हेल्थ की तरह यह  भी एक अच्छा टॉपिक है। इसमें आप लोगो को अच्छी अच्छी रेसिपीज के बारे में बता सकते है।और डाइट रेसिपीज के बारे में भी बता सकते है। अगर आपको नई नई रेसिपीज बनाना बहोत पसंद है तो आपके लिए ये बहोत भी बढ़िया बात है।  

(7) Make Money 

इस टॉपिक पर आपको ज्यादा ट्रैफिक मिल सकती है। क्योंकि सब लोग अब इंटरनेट से पैसे कमाना चाहते है। और आप भी यही करने जा रहे है ब्लॉग बनाकर। आप अच्छी पोस्ट अच्छी तो हो सकता है आपको बहोत जल्द ही सफलता मिल जाये। 

(8) Education 

यह बहोत ही बड़ा प्लेटफॉर्म है।यह टॉपिक ऐसा है की आपको कभी नहीं सोचना पड़ेगा की आज में कोनसी पोस्ट के बारे में लिखू। इसमें आप job vacancy के बहोत ही बड़ा पलटफोर्म है। आज किसे नौकरी नहीं चाहिए सब लोग इंटरनेट पर सर्च  करते है आज कोनसे पद के लिए vacancy पड़ी है। इसमें आप उनको exam date , exam result , admit card , और हर दिन आयी vacancy के बारे में बता सकते है। 

अगर आप गुजरात में रहते है तो आपको education से जुडी job की सबसे बड़ी वेबसाइट marugujarat.in और rijadeja.com के बारे पता ही होगा। इसके जरिये वो अभी लाखो में कमा रहे है। 

(9) Trending Topic 

ये टॉपिक पर लखा गया पोस्ट कुछ टाइम के लिए लोगो दवरा पढ़ा जाता है। पर ट्रेंडिंग वाले टॉपिक पर कम समय में भी बहोत अच्छा ट्रैफिक आपको मिल सकता है। जैसे की अभी दीवाली आने वाली है तो और जिओ ने दीवाली पर अपना नया ऑफर launch किया है jio divali offer. 

तो अभी ये टॉपिक ट्रेंडिंग में चल रहा है और जिसने भी इसके पर पोस्ट लिखी होगी उन लोगो के वेबसाइट पर बहोत ज्यादा ट्रैफिक आता होगा।  इस तरह आप ट्रेंडिंग के टॉपिक पर ब्लॉग बनाते है तो आपके पोस्ट पर कुछ समय के लिए ही सही पर आप सोच भी नहीं सकते उतना ट्रैफिक आएगा। 

(10) Question And Answer 

लोग अपना प्रॉब्लम या question का answer ढूंढ ने के लिए अब इंटरनेट पर सर्च करते है। जैसे की आपका अभी एक question है की में कोनसा topic select करू ब्लॉग बनाने के लिए। और अापने अपना answer ढूंढने के लिए इंटरनेट पर सर्च किया। 
आपको में इसका example दू तो आप quora.com को देख सकते है वो बहोत बड़ा प्लेटफॉर्म है question और answer का। 


Read More 



तो फ्रैंड्स आपको हमारी  Top 10 Popular Blog Topics Will Make More Money In 2017 पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने फ्रैंड्स और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर कीजिये। 

अगर आपको Top 10 Popular Blog Topics Will Make More Money In 2017 इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी confusion है तो सोचिये मत निचे दिए हुए comment box में comment कर दीजिये, हम आपका confusion दूर करने में आपकी मदद करेंगे। 
थैंक यू। 

Top 10 Popular Blog Topics Will Make More Money

आज हम आपको टॉप 10 पॉपुलर ब्लॉग टॉपिक के बारे में बताने वाले है। ये पोस्ट new blogger के लिए है क्योंकि उनका सबसे बड़ा प्रोबलम यही होता है की वो किस टॉपिक पर ब्लॉग बनाये। वो ऐसे कोनसे टॉपिक पर ब्लॉग बनाये जिसे उनके ब्लॉग पर ज्यादा visitors आये। 

क्योंकि बहोत सारे ब्लॉगर अच्छा टॉपिक न चुनने के कारण उनके ब्लॉग पर ज्यादा views नहीं आते वो लम्बे समय तक ब्लॉग्गिंग नहीं कर पाते और ब्लॉग्गिंग में फ़ैल हो जाते है। 

आपके साथ भी ऐसा न हो इस लिए हम आपको Top 10 Popular Blog Topics के बारे में step by step बताने वाले है। तो चलिए स्टार्ट करते है। 

Top 10 Popular Blog Topics Will Make More Money In 2017

(1) Blogging Tips 

इस टाइम पर यह टॉपिक बहोत ही trending में चल रहा है। क्योंकि हर ब्लॉगर अपने ब्लॉग को और बहेतर कैसे बनाये उसके लिए इंटरनेट पर सर्च करता रहता है और आप खुद अभी अपने ब्लॉग को बहेतर बनाने के टॉपिक के बारे में पढ़ रहे। तो आप सोच सकते है की blogging tips का टॉपिक इंटरनेट पर कितना सर्च होता होगा। 

इस टॉपिक पर competition ज्यादा है पर आप इसमें में मेहनत करेंगे तो आप बहोत जल्द ही ब्लॉगर में successful बन जायेंगे।   


(2) Technology


ब्लॉग्गिंग टिप्स की तरह यह भी एक अच्छा टॉपिक है ब्लॉग बनाने के लिए। इस टॉपिक पर ब्लॉग बनाकर कई लोग लाखो कमा रहा है। इसका में एक example दू तो आप techcrunch.com पर जाकर देख सकते है। वो बहोत बड़ी वेबसाइट है और आज के टाइम में उनकी करोडो में earning है। 

(3) Buy And Sell 

ये भी एक बढ़िया टॉपिक है। और इसका market भी बहोत बड़ा है। क्योंकि लोग इतना सर्च करते है की आप सोच भी नहीं सकते। आप olx.com को ले सकते है उस पर हद से ज्यादा ट्रैफिक आता है। अगर आपमें ability है तो ये टॉपिक आपके लिए बेस्ट है। 

(4) Social Media 

अब जिओ के कारन घर घर तक इंटरनेट पहुंच गया है इसलिए अब लोग को न्यूज़ के बारे में पढ़ना हो तो सीधा इंटरनेट पर ही चले जाते है। आप दिव्यभास्कर, गुजरातसमाचार और संदेश को देख सकते है वो कितना बड़ा प्लेटफॉर्म है सोशल मीडिया का। 

(5) Health 

आज सभी लॉगो के पास इनटेंनेट पहुंच गया और ज्यादातर लोग डॉक्टर के पास न जाकर इंटरनेट पर सर्च करते ही कैसे अपने प्रॉब्लम से छुटकारा पाए। जैसे की में आपको example दू तो अगर आप एक internet यूजर है और आपको weight loss या gain करना चाहते है तो आप सबसे पहले इंटरनेट पर ही सर्च करेंगे। 

ये टॉपिक बहोत ही बढ़िया है क्योंकि अब लोग धीरे धीरे आयुर्वेद और जड़ीबूटीओ की नुस्खों का प्रयोग करने लगे है। ऐसे में आप अगर उनके प्रॉब्लम का सही solution दे तो वो दूसरी बार भी आपके वेबसाइट पर ही आएगा और दुसरो को भी आपकी वेबसाइट के बारे में बताएगा।

(6) Recipes

हेल्थ की तरह यह  भी एक अच्छा टॉपिक है। इसमें आप लोगो को अच्छी अच्छी रेसिपीज के बारे में बता सकते है।और डाइट रेसिपीज के बारे में भी बता सकते है। अगर आपको नई नई रेसिपीज बनाना बहोत पसंद है तो आपके लिए ये बहोत भी बढ़िया बात है।  

(7) Make Money 

इस टॉपिक पर आपको ज्यादा ट्रैफिक मिल सकती है। क्योंकि सब लोग अब इंटरनेट से पैसे कमाना चाहते है। और आप भी यही करने जा रहे है ब्लॉग बनाकर। आप अच्छी पोस्ट अच्छी तो हो सकता है आपको बहोत जल्द ही सफलता मिल जाये। 

(8) Education 

यह बहोत ही बड़ा प्लेटफॉर्म है।यह टॉपिक ऐसा है की आपको कभी नहीं सोचना पड़ेगा की आज में कोनसी पोस्ट के बारे में लिखू। इसमें आप job vacancy के बहोत ही बड़ा पलटफोर्म है। आज किसे नौकरी नहीं चाहिए सब लोग इंटरनेट पर सर्च  करते है आज कोनसे पद के लिए vacancy पड़ी है। इसमें आप उनको exam date , exam result , admit card , और हर दिन आयी vacancy के बारे में बता सकते है। 

अगर आप गुजरात में रहते है तो आपको education से जुडी job की सबसे बड़ी वेबसाइट marugujarat.in और rijadeja.com के बारे पता ही होगा। इसके जरिये वो अभी लाखो में कमा रहे है। 

(9) Trending Topic 

ये टॉपिक पर लखा गया पोस्ट कुछ टाइम के लिए लोगो दवरा पढ़ा जाता है। पर ट्रेंडिंग वाले टॉपिक पर कम समय में भी बहोत अच्छा ट्रैफिक आपको मिल सकता है। जैसे की अभी दीवाली आने वाली है तो और जिओ ने दीवाली पर अपना नया ऑफर launch किया है jio divali offer. 

तो अभी ये टॉपिक ट्रेंडिंग में चल रहा है और जिसने भी इसके पर पोस्ट लिखी होगी उन लोगो के वेबसाइट पर बहोत ज्यादा ट्रैफिक आता होगा।  इस तरह आप ट्रेंडिंग के टॉपिक पर ब्लॉग बनाते है तो आपके पोस्ट पर कुछ समय के लिए ही सही पर आप सोच भी नहीं सकते उतना ट्रैफिक आएगा। 

(10) Question And Answer 

लोग अपना प्रॉब्लम या question का answer ढूंढ ने के लिए अब इंटरनेट पर सर्च करते है। जैसे की आपका अभी एक question है की में कोनसा topic select करू ब्लॉग बनाने के लिए। और अापने अपना answer ढूंढने के लिए इंटरनेट पर सर्च किया। 
आपको में इसका example दू तो आप quora.com को देख सकते है वो बहोत बड़ा प्लेटफॉर्म है question और answer का। 


Read More 



तो फ्रैंड्स आपको हमारी  Top 10 Popular Blog Topics Will Make More Money In 2017 पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने फ्रैंड्स और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर कीजिये। 

अगर आपको Top 10 Popular Blog Topics Will Make More Money In 2017 इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी confusion है तो सोचिये मत निचे दिए हुए comment box में comment कर दीजिये, हम आपका confusion दूर करने में आपकी मदद करेंगे। 
थैंक यू। 

No comments