हेलो दोस्तों आज हम आपको Blogspot Blog Ka Complete Data Backup Kaise Kare वो बताने वाले है। ब्लागस्पाट ब्लॉग का बैकअप लेना बहोत जरुरी है क्योंकि कभी गलती से हमारा ब्लॉग डिलीट हो जाये तो हमारी सारी महेनत पर पानी फिर जाता है। अगर कभी किसी हैकर न आपका ब्लॉग हैक कर लिए तो आपके ब्लॉग का पूरा डाटा डिलीट हो जाता है।
किसी ब्लॉगर अपना ब्लॉग word-press पर migrate करना है उनको उस वक्त ब्लॉग का बैकअप लेना जरुरी है क्योंकि गलती से डाटा डिलीट भी हो सकता है। ऐसे प्रोबलेम न हो और आपके ब्लॉग का डाटा सुरक्षित रहे इसलिए आज हम आपके ब्लॉग का Data को बैकअप कैसे करे वो Step By Step बताने वाले है। तो चलिए स्टार्ट करते है।
How To Backup Blogger Post
Step 1 :- सबसे पहले अपने ब्लॉग को लॉगिन करके ओपन कीजिये
Step 2 :- ब्लॉग ओपन होने के बाद आपको निचे setting पर क्लिक करना है।
Step 3 :- Setting पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बहोत सारे ऑप्शन खुल जायेगे उसमे Other पर क्लिक करना है। नीचे फोटो में देख सकते है।
Step 4 :- अब आपको पेज में Import And backup लिखा हुआ दिखाई देगा उसमे निचे दो Option दिखाई देंगे Import Content or Back Up Content . आपको Backup Content पर क्लिक करना है।
Step 5 :- अब आपके सामने एक पेज खुल जायेगा। उसमे आपको Save To Your Computer जैसा लिखा दिखाई देगा उस पर क्लिक कीजिये । आप निचे फोटो में देख सकते है।
Read More
अब आपके ब्लॉग का बैकअप हो गया है। उस। .xml वाली फाइल को आप किसी अच्छी जगह पर सेव कर दीजिये।
तो दोस्तों आपको हमारी Blogspot Blog Ka Complete Backup Kaise Kare पोस्ट पसंद आयी हो तो अपने फ्रेंड्स के साथ जरूर शेयर करे।
अगर आपको Blogspot Blog Ka Complete Backup Kaise Kare इस पोस्ट को लेकर कोई भी confusion है तो सोचिये मत निचे दिए हुए Comment Box में comment कर दीजिये हम आपका confusion दूर करने में आपकी मदद करेंगे।
थैंक यू।
Devanagaritech
ReplyDeleteAadhaar Card Number Ko PAN Card Se Jodne Ka Tarika
IRCTC Website se E-Ticket Kaise Print Kare
DesignEvo Se Free Main Logo Design Kaise Kare
Top 5 Best Free Cloud Storage Provider Websites 2018 Kaun Se Hai