हेलो दोस्तों आज हम आपको Blogspot Blog Ka Data Restore Kaise Kare वो बताने वाले है। Blogspot ब्लॉग का Data / Post कभी गलती से डिलीट हो जाये तो हमारी सारी महेनत पर पानी फिर जाता है। अगर कभी किसी हैकर न आपका ब्लॉग हैक कर लिया और ब्लॉग का पूरा डाटा डिलीट हो गया तो उसको फिर से वापस कैसे लाये वो प्रॉब्लम हो जाता है।
इसलिए आज हम आपके ब्लॉग का Data / Post को Restore कैसे करे वो Step By Step बताने वाले है। तो चलिए स्टार्ट करते है।
Blogspot Blog Ka Data Restore Kaise Kare |
How To Restore Blogger Post / Data
Step 1 :- सबसे पहले अपने ब्लॉग को लॉगिन करके ओपन कीजिये
Step 2 :- ब्लॉग ओपन होने के बाद आपको निचे setting पर क्लिक करना है।
Step 3 :- Setting पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बहोत सारे ऑप्शन खुल जायेगे उसमे Other पर क्लिक करना है। नीचे फोटो में देख सकते है।
Step 4 :- अब आपको पेज में Import And backup लिखा हुआ दिखाई देगा उसमे निचे दो Option दिखाई देंगे Import Content or Back Up Content . आपको Import Content पर क्लिक करना है।
Step 5 :- अब आपके सामने एक पेज खुल जायेगा। उसमे आपको I'm Not Robot जैसा लिखा दिखाई देगा उस पर क्लिक कीजिये। निचे आपको Import From Computer पर क्लिक कीजिये। अब आपके computer या mobile जहा पर आपके ब्लॉग का बैकअप रहा हुआ है .xml वाला उसको Select करके सेव कर दीजिये। आप निचे फोटो में देख सकते है।
अब आपके ब्लॉग का सभी Data / Post Restore हो गया है। आप अपना ब्लॉग को ओपन करके देख सकते है।
Read More
तो दोस्तों आपको हमारी Blogspot Blog Ka Data / Post Restore Kaise Kare पोस्ट पसंद आयी हो तो अपने फ्रेंड्स के साथ जरूर शेयर करे। अगर आप ऐसी और नई इनफार्मेशन पाना चाहते है तो हमारे Facebook Page को Like कर सकते है।
अगर आपको Blogspot Blog Ka Data / Post Restore Kaise Kare इस पोस्ट को लेकर कोई भी confusion है तो सोचिये मत निचे दिए हुए Comment Box में comment कर दीजिये हम आपका confusion दूर करने में आपकी मदद करेंगे।
थैंक यू।
Bhai, bahut accha post dala hai apne aise hi accha kam karte jaiye, bahut upar jayenge blogger career mei.
ReplyDeleteThank You NEWS TOP TRENDING
Deleteब्लॉक की मूल सेटिंग वापस कैसे लाएं
ReplyDelete