हेलो फ्रेंड्स आज हम आपको Blogger Blog Me Template Change Upload Kaise Kare वो बताने वाले है। जब हम ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाते है तो बहोत ही अच्छी अच्छी पोस्ट डालते है और ब्लॉग पर व्यूज भी आते है। हम आपको बता दे की इसमें ब्लॉग के टेम्पलेट बहोत बड़ा योगदान है। अगर हमारा ब्लॉग का टेम्पलेट SEO friendly और Mobile friendly होगा तो इसे ये होगा की कोई गूगल में सर्च करेगा तो हमारा ब्लॉग सर्च में आएगा।
आपको इंटरनेट पर ब्लॉग के लिए हजारो फ्री और पैसे टेम्पलेट मिल जायेंगे। आप चाहे तो gooyaabi templates और sora templates पर से टेम्पलेट डाउनलोड कर सकते है वहा पर आपको पैसे वाले और फ्री दोनों टाइप के टेम्पलेट मिल जायेंगे।
ब्लॉग का डिज़ाइन कैसा होना चाहिए ?
आप अपने ब्लॉग में टेम्पलेट को इनस्टॉल करे इसे पहले आपको ये जानना बहोत जरुरी है की टेम्पलेट कैसा होना चाहिए।
(1) SEO Friendly
आपके ब्लॉग का टेम्पलेट SEO friendly होना बहोत जरुरी है, इसे ये होगा की आपका ब्लॉग गूगल सर्च में आने के चांसिस बढ़ जायेंगे।
(2) Mobile Friendly
आपके ब्लॉग का टेम्पलेट मोबाइल फ्रेंडली होना बहोत जरुरी है क्योंकि आपको पता ही होगा की ज्यादातर लोग मोबाइल में इंटरनेट का उपयोग करते है। टेम्पलेट मोबाइल फ्रेंडली होने से आपका ब्लॉग मोबाइल में भी अच्छा दिखेगा।
(3) Fast Loading
आपके ब्लॉग का टेम्पलेट फ़ास्ट लोडिंग होना चाहिए क्योंकि अगर Visitors आपके ब्लॉग को ओपन करता है पर आपका ब्लॉग ओपन होने में ज्यादा टाइम लेगा तो वो दूसरी साइट पर चला जायेगा। और दूसरी बार वो आपके साइट पर आना भी नहीं चाहेगा।
अब आपको पता चल ही गया होगा की टेम्पलेट की डिज़ाइन कैसी होनी चाहिए और टेम्पलेट को कहा से डाउनलोड कर सकते है। अब हम आपको उस टेम्पलेट को ब्लॉग में अपलोड कैसे करे वो Step By Step बताने वाले है। तो चलिए स्टार्ट करते है।
Blogger Blog Me Template Change Upload Kaise Kare
Step 1 :- सबसे पहले आपको Login करके अपने ब्लॉग Dashboard ओपन करना होगा।
Step 2 :- उसमे आप Theme पर क्लिक कीजिये। उसके बाद आपके सामने Right Corner में Backup / Restore का ऑप्शन आ जायेगा उस पर क्लिक कीजिये। आप निचे फोटो में देख सकते है।
Step 3 :- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा आप निचे फोटो में देख सकते है।
ऊपर फोटो में आपको 3 ऑप्शन दिखाई देंगे।
(१) Download Full Template :- पर क्लीक करके आप टेम्पलेट का बैकअप ले लीजिये। क्योंकि अगर नए टेम्पलेट को अपलोड करने में अगर कोई error आ जाये तो आप वापस पुराने टेम्पलेट को अपलोड कर सकते है।
(२) Choose File :- पर क्लिक करके आप अपने ब्लॉग के लिए टेम्पलेट को choose कर सकते है। हमने पहले जो साइट बताई थी टेम्पलेट के लिए आप वहा से या और कही से भी टेम्पलेट को डाउनलोड कर लीजिये।
उसके बाद डाउनलोड किये हुए टेम्पलेट की फाइल को ओपन कीजिये। उसमे आपको .xml वाली फाइल दिखेगी उसको वहा से कॉपी करके उसके बहार पेस्ट कर दीजिये जहा पर आपको जल्द मिल जाये। क्योंकि choose file पर क्लीक करके आपको उस .xml वाली फाइल को select करना है।
(३) Upload :- पर क्लिक करके आपको थोड़ा wait करना पड़ेगा उसके बाद टेम्पलेट अपलोड हो जायेगा। आप अपने ब्लॉग को ओपन करके देख सकते है।
Read More :-
(1) Blog Ki Traffic Kaise Badhaye Popular Tips
(2) Blog Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye
(3) Blogspot Blog Ka Complete Backup Kiase Kare
(4) Top 10 Popular Blog Topic Will Make More Money
(5) Blog Ki Traffic Ko Dusre Blog Par Kaise Bheje
(6) Google Adsense Account Ko Approve Kaise Kare Full Guide
(7) Free Me Blog Kaise Banaye
तो दोस्तों इस तरह आप अपने ब्लॉग का टेम्पलेट Change कर सकते है। आपको Blogger Blog Ka Template Change Upload Kaise Kare पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने फ्रेंड्स के शेयर करना न भूले।
अगर आपको Blogger Blog Ka Template Change Upload Kaise Kare पोस्ट को लेकर कोई भी confusion है तो सोचिये मत नीच दिए हुए comment box में comment कर दीजिये हम आपका confusion दूर करने में आपकी मदद करेंगे।
थैंक यू।
Great Technique Keep sharing more..
ReplyDeleteThank You SUSHIL PANDEY
Delete